Illegal occupation of NH-39 in Singrauli | सिंगरौली में NH-39 पर अवैध कब्जा: देवसर में 3 किमी सड़क पर दुकानें, 6 महीने में एक दर्जन हादसे – Singrauli News Darbaritadka

Spread the love

सिंगरौली के नेशनल हाईवे-39 पर स्थानीय व्यापारियों के अतिक्रमण ने गंभीर समस्या खड़ी कर दी है। देवसर क्षेत्र में लगभग 3 किलोमीटर लंबे हाईवे खंड पर दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर रखा है।

.

यह हाईवे सीधी और सिंगरौली को जोड़ता है। अतिक्रमण के कारण न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। पिछले 6 महीने में इस बाजार क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सीधी-सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा और वरिष्ठ अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया था। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने एक सप्ताह में कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

हालांकि, देवसर के एसडीएम अखिलेश सिंह अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाए हैं। उनका कहना है कि आपसी सहमति न बनने के कारण अतिक्रमण हटाने में कठिनाई हो रही है। जबकि नेशनल हाईवे पर किसी को भी अतिक्रमण का अधिकार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *