if wtc final 2025 draw who will win south africa vs australia final at lords cricket stadium pitch report weather report

Spread the love

ICC WTC Final 2025: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच (SA vs AUS WTC Final) खेला जाएगा. मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. 11 से 15 जून के बीच होने वाले इस मैच में बारिश की संभावना है. तो अगर ये मैच ड्रा रहा तो विजेता कौन होगा? कौन सा नियम लागू होगा और रिजर्व डे का क्या नियम है? आइए जानते हैं.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ये तीसरा फाइनल है. इसके पहले संस्करण के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था. दूसरे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. इस बार भारत फाइनल में नहीं पहुंच सकी.

तेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है, वह चाहेगी कि अपना दूसरा खिताब जीते. आपको बता दें कि इस खिताबी भिड़ंत के लिए एक दिन का रिजर्व डे भी है.

SA vs AUS WTC Final 2025 Schedule

  • तारीख- 11 से 15 जून
  • रिजर्व डे- 16 जून
  • समय- भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे से
  • वेन्यू- लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड

डब्ल्यूटीसी फाइनल में एक दिन का रिजर्व डे है, जो बारिश के कारण मैच बाधित होने या कम रौशनी के कारण जल्दी मैच खत्म होने की भरपाई के लिए तय किया गया है. अगर मैच ड्रा हो जाता है तो कौन सा नियम लागू होता है? आइए जानें.

WTC 2025 फाइनल में बारिश आई तो कौन बनेगा विनर?

डब्ल्यूटीसी 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका पहले और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया रही थी. लेकिन अगर फाइनल ड्रा रहता है तो इसके आधार पर विजेता घोषित नहीं होता. नियम 16.3.3 के तहत अगर फाइनल ड्रा रहता है तो दोनों टीमों को विजेता घोषित कर दिया जाएगा. और मिलने वाली प्राइज मनी दोनों टीमों में बराबर बांटी जाएगी.

डब्ल्यूटीसी विनर 2025 प्राइज मनी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने वाली टीम को 3,600,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. ये भारतीय मुद्रा में करीब 30 करोड़ रुपये होंगे. रनर-अप, यानी हारने वाली टीम को 18 करोड़ रुपये के करीब मिलेंगे.

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट और मौसम रिपोर्ट

लंदन में 11 जून से पहले और बाद में भी बारिश की संभावना है. मौसम रिपोर्ट के अनुसार शहर में 11 से 15 जून के बीच बादल छाए रहेंगे, बारिश की संभावना है.

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है. यहां अच्छी बाउंस और स्विंग मिलती है. पहली पारी में यहां का एवरेज स्कोर 310 का है. जैसे जैसे खेल आगे बढ़ेगा, यहां बल्लेबाजों के लिए और चुनौती हो जाएगी. इस मैच में वो टीम जीतेगी, जिसकी गेंदबाजी अधिक अच्छी होगी. यहां अभी तक 147 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 53 बार और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 43 बार जीती है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *