If rcb does not win the ipl 2025 title i will divorce my wife fan open challenge video goes viral

Spread the love

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 में शानदार नजर आई है, वह 16 अंक हासिल करने वाली अभी (54 मैचों के बाद तक) एकलौती टीम है, उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग कन्फर्म है. फैंस को उम्मीद है कि इस बार वो होगा, जो आईपीएल इतिहास में कभी नहीं हुआ. यानी आरसीबी आईपीएल खिताब जीतेगी, तभी तो इस फ्रेंचाइजी के फैंस बड़े बड़े दावे कर रहे हैं.

आरसीबी के शानदार प्रदर्शन के बीच इस फ्रेंचाइजी के फैन ने ऐसी बात बोल दी, जो वायरल हो रही है. एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एक आरसीबी की जर्सी पहने अपनी पत्नी के साथ खड़ा है. जब उससे पूछा जाता है कि क्या आप आरसीबी के फैन हो? आप लोगों से क्या कहना चाह रहे थे. तो इस पर शख्स बोलता है कि ‘जी, मैं आरसीबी का फैन हूं. और अगर इस बार आरसीबी खिताब नहीं जीता तो मैं अपनी बीवी को तलाक दे दूंगा.”

लोगों ने लिए RCB फैन के मजे

हालांकि देखने से लग रहा है कि ये वीडियो वायरल करने के उद्देश्य से ही बनाई गई है. लेकिन लोगों ने सोशल मीडिया पर इस शख्स के खूब मजे लिए. एक यूजर ने लिखा, ‘अभी से ही वकील ढूंढकर रखो अंकल, क्योंकि आरसीबी तो नहीं जीतने वाली है ट्रॉफी.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अब इसको एलीमनी देनी पड़ेगी.’ एक यूजर ने लिखा, ‘फिर लड़के रोएंगे कि लड़कियां धोखा देती है.’ एक फैन ने लिखा, ‘बीवी खुद चाह रही होगी कि आरसीबी खिताब ना जीते.’

IPL 2025 में आरसीबी टीम का हाल

रजत पाटीदार एंड टीम ने 11 मैचों में से 8 जीते हैं, उसके 16 अंक हैं और +0.482 का नेट रन रेट है. टीम अंक तालिका में अभी सबसे ऊपर है. उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है, उसके लीग स्टेज के अभी 3 मैच बचे हुए हैं. विराट कोहली का बल्ला भी इस सीजन खूब चल रहा है, 8वीं बार है जब कोहली ने एक सीजन में 500 से अधिक रन बनाए हैं. 

विराट कोहली के पास अभी ऑरेंज कैप है, उन्होंने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं. जबकि आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *