If fifth day Leeds Test match not possible due to rain then who will win England or India know the rules

Spread the love

India vs England Match Result: भारत और इंग्लैंड के बीच आज लीड्स टेस्ट मैच का पांचवां दिन है. मैच के पांचवें दिन बीच-बीच में बारिश खलल डाल रही है, जिस वजह से मैच बार-बार रुक रहा है. अगर लीड्स टेस्ट के पांचवें दिन बाकी बचे खेल में लगातार बारिश होती रहती है, तब कौन सी टीम ये मैच जीतेगी, आइए जानते हैं.

कौन जीतेगा लीड्स टेस्ट मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है, लेकिन बारिश की वजह से हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा ये मैच बार-बार रुक रहा है. अगर बाकी बचे खेल में लगातार बारिश आती रहती है और मैच नहीं हो पाता है, तब इस भारत-इंग्लैंड मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया जाएगा. इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. साथ ही कोई एक्स्ट्रा टाइम भी नहीं है. पांचवें दिन का समय समाप्त होने के बाद ये लीड्स टेस्ट मैच भी फिनिश हो जाएगा.

बारिश से पहले इंग्लैंड का पलड़ा भारी

भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे लीड्स टेस्ट मैच में अंग्रेजों का पलड़ा भारी दिख रहा था. इंग्लैंड ने बारिश से पहले बिना किसी विकेट के नुकसान के 181 रन बना लिए थे. बेन डकेट के शतक और जैक क्रॉली के अर्धशतक ने इंग्लैंड की तरफ मैच का रुख मोड़ रखा था.

बारिश के बाद बदल रहा मैच

लीड्स टेस्ट में बारिश के बाद मैच कुछ बदलता नजर आ रहा है. इंग्लैंड ने एक के बाद एक दो विकेट खो दिए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत की झोली में दो विकेट दिए हैं. जैक क्रॉली 126 गेंदों में 65 रन पर और ओली पोप 8 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए. इंग्लैंड की दूसरी पारी का स्कोर 46 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 213 रन पर पहुंच गया है. इंग्लैंड को अभी जीत के लिए 158 रनों की जरूरत है. वहीं टीम इंडिया को जीतना है तो इंग्लैंड के 8 विकेट चटकाने होंगे. वहीं अगर मैच में बारिश आ जाती है, तब ये मैच ड्रॉ हो जाएगा.

यह भी पढ़ें

IND vs ENG Test Series: कौन शुद्ध शाकाहारी, कौन मांसाहारी? जानिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतरी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को खाने में क्या पसंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *