<p style="text-align: justify;"><strong>T20 Rankings:</strong> बुधवार को आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की, इसमें टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत का दबदबा कायम रहा. टॉप 6 में 3 भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं. तिलक वर्मा ने छलांग लगाई है, अब वो तीसरे नंबर पर आ गए हैं. गेंदबाजों की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती तीसरे और रवि बिश्नोई सातवें स्थान पर बने हुए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर पहुंचे</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले नंबर पर ट्राविस हेड हैं, उनके 856 रेटिंग पॉइंट्स हैं. दूसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं, जिनके 829 पॉइंट्स हैं. अभिषेक शर्मा ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच खेले, जिनमें एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी शामिल है. उन्होंने अपने आखिरी टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ 54 गेंदों में 135 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.</p>
<p style="text-align: justify;">तिलक वर्मा ने एक स्थान छलांग लगाई है, वो अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. तिलक के 804 रेटिंग पॉइंट्स हैं. तिलक वर्मा ने इस साल 5 टी20 मैच खेले, जिनमें उनके बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ एक अर्धशतक (72) आया. </p>
<p style="text-align: justify;">चौथे और पांचवे नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट और जोस बटलर हैं. छठे नंबर पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, जिनके 739 पॉइंट्स हैं. टॉप 10 की बात करें तो भारत के 3 बल्लेबाज हैं, उसके आलावा इंग्लैंड के 2 और श्रीलंका के 2 प्लेयर्स हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>टी20 गेंदबाजी रैंकिंग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सबसे ऊपर भारतीय खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती हैं, उनके 706 रेटिंग पॉइंट्स हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर न्यूजीलैंड के जैकब डफी हैं, जिनके 723 पॉइंट्स हैं. इस लिस्ट में टॉप 10 में 3 भारतीय शामिल हैं, रवि बिश्नोई 674 पॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर हैं. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 10वें नंबर पर है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हार्दिक पांड्या नंबर 1 ऑलराउंडर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आईसीसी टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पांड्या टॉप पर हैं, वह 252 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है. टॉप 10 में वह अकेले भारतीय प्लेयर हैं. उनके बाद 12वें नंबर पर अक्षर पटेल हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">टीम रैंकिंग की बात करें तो टी20 फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम नंबर 1 पर है. सूर्यकुमार एंड टीम के 271 रेटिंग पॉइंट्स हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर पर इंग्लैंड है.</p>
ICC Rankings: टी-20 बैटिंग रैंकिंग में तिलक वर्मा ने लगाई छलांग, टॉप 6 में 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल, देखें

Leave a Reply
Cancel reply