icc launches special initiative support afghanistan women cricketers after taliban government ban

Spread the love

ICC Initiative Afghanistan Women Cricketers: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रविवार को एक नई पहल की शुरुआत की है. इस पहल के तहत अफगानिस्तान की विस्थापित महिला क्रिकेटरों के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है. भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के साथ इस पहल में अपना सहयोग दिखाया है. इसके जरिए अफगानिस्तान की प्रतिभावान महिला क्रिकेटरों को ना केवल क्रिकेट करियर बल्कि व्यक्तिगत तौर पर भी सहायता मुहैया करवाई जाएगी.

इन महिला क्रिकेटरों की आर्थिक मदद के लिए फंड तैयार करेगा, जिससे खिलाड़ियों को उस खेल में आगे बढ़ने में मदद मिले जिससे उन्हें प्यार है. इस नई नीति के तहत अफगान महिला क्रिकेटरों को एडवांस ट्रेनिंग, उच्च स्तरीय संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे और उनकी स्किल्स में सुधार के लिए मेंटॉरशिप भी प्रदान की जाएगी. इस पहल पर ICC के चेयरमैन जय शाह ने भी खुशी जताई है.

जय शाह ने जताई खुशी

ICC चेयरमैन जय शाह ने नई पहल पर खुशी जताते हुए कहा, “आईसीसी की पूरी टीम प्रतिबद्ध है कि प्रत्येक क्रिकेटर को सफलता प्राप्त करने का अवसर जरूर मिले, फिर चाहे उसके सामने कैसी भी परिस्थितियां क्यों ना आएं. अपने साझेदारों के सपोर्ट से इस टास्क फोर्स और फंड कोष के गठन पर हमें गर्व है. हम इस हाई-परफॉर्मेंस प्रोग्राम के तहत यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अफगानिस्तान की विस्थापित महिला क्रिकेटर आगे बढ़ सकें.”

तालिबान सरकार में लगी थी रोक

आपको याद दिला दें कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार आने के बाद महिलाओं को पढ़ने, खेलों में भाग लेने समेत कई चीजों से प्रतिबंधित कर दिया गया था. बताते चलें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ऐसे 2 बड़े देश हैं जिन्होंने महिला सशक्तिकरण का हवाला देकर अफगानिस्तान की मेंस टीम से खेलने से इनकार किया था.

यह भी पढ़ें:

बिहार के राजगीर को नई सौगात, 14 टीमों के बीच होगा वर्ल्ड कप; जानें तारीख वेन्यू समेत सारी डिटेल्स

रोबॉट वाला कुत्ता करेगा IPL में नौकरी! दो टांगों पर खड़ा होकर करता है इंसानों जैसा बर्ताव; मजेदार फीचरों से लैस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *