Hyundai Creta On EMI: हुंडई क्रेटा भारतीय बाजार में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर गाड़ी में से एक है. हुंडई की इस कार की कीमत 11.11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.50 लाख रुपये तक जाती है. अगर आपकी हर महीने की सैलरी 50 हजार रुपये है तो आप इस कार के सबसे सस्ते मॉडल को घर ला सकते हैं. इस गाड़ी को कार लोन पर खरीदा जा सकता है, जिससे हर महीने एक तय अमाउंट जमा करके कुछ महीनों में ही हुंडई की ये कार आपकी हो जाएगी.
Hyundai Creta के लिए कितनी EMI जमा होगी?
हुंडई क्रेटा के सबसे सस्ते वेरिएंट की नई दिल्ली में कीमत 11.11 लाख रुपये है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको करीब 10 लाख रुपये का लोन मिल सकता है और आपको एक लाख रुपये डाउन पेमेंट के जमा करने होंगे. इस लोन पर लगने वाली ब्याज के मुताबिक ही एक तय अमाउंट हर महीने बैंक में जमा करनी होगी.
- हुंडई क्रेटा खरीदने के लिए अगर आप सात साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो हर महीने करीब 16 हजार रुपये की EMI बैंक में जमा करनी होगी. अगर आपकी हर महीने की सैलरी 50 हजार रुपये है तो आपके बजट में ये कार आ सकती है.
- अगर आप हुंडई की ये गाड़ी खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने करीब 18 हजार रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी.
- हुंडई क्रेटा के इस पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने के लिए अगर पांच साल के लिए लोन लिया जाता है तो 9 फीसदी की ब्याज से 60 महीनों तक हर महीने 21 हजार रुपये की किस्त जमा होगी.
हुंडई क्रेटा खरीदने के लिए लोन लेते वक्त सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. बैंकों में अलग-अलग पॉलिसी होने की वजह से लिये गये लोन की EMI के आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें
50 हजार सैलरी वाले भी खरीद सकते हैं Toyota Urban Cruiser Hyryder, जानें EMI का हिसाब
Leave a Reply
Cancel reply