Hrithik Roshan’s sister Sunaina was addicted to alcohol, said i injured myself | ऋतिक रोशन की बहन सुनैना को थी शराब की लत: बोलीं- बिस्तर, कुर्सी से गिर जाती थी, शरीर पर कई चोट के निशान थे; जाना पड़ा था रिहैब सेंटर

Spread the love

53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने हाल ही में अपने ऐल्कोहॉल एडिक्शन और इससे निजाद पाने की जर्नी पर बात की है। सुनैना ने बताया है कि एक समय उन्हें शराब की ऐसी लत हो गई थी कि वो बिस्तर और कुर्सी से गिर पड़ती थीं। यही वजह थी कि उन्होंने खुद अपने पेरेंट्स से कहा था कि वो रिहैब जाना चाहती हैं।

हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सुनैना रोशन से पूछा गया कि आपको कब एहसास हुआ कि आपको शराब की लत लग चुकी है। इस पर उन्होंने कहा, मैंने खुद को चोट पहुंचाई है। मैं बिस्तर से गिर जाती थी। मैं कुर्सी से गिर जाती थी। मेरे शरीर पर चोट के निशान थे। मेरी स्किन लाल और नीली पड़ जाती थी। मैं इन सबका सामना कर चुकी हूं। जब हम एक दो ग्लास पीते हैं। जब हम पीना शुरू करते हैं और जब असुरक्षित स्टेज पर पहुंच जाते हैं, तो आपके शरीर को हर गुजरते दिन के साथ उसकी और जरुरत पड़ने लगती है।

सुनैना रोशन उम्र में ऋतिक से 2 साल बड़ी हैं।

सुनैना की मानें तो टीबी, कैंसर और हर्पीज जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ते हुए वो थक चुकी थीं। यही वजह है कि उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया था। इस पर उन्होंने कहा, मैं लड़ते हुए थक चुकी थी। मुझे अकेलापन महसूस होता है। मुझे लगता था कि शराब ही मेरे दिमाग को सुन्न करने के लिए सबसे बेहतर है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक शराबी बन जाऊंगी। ये सब धीरे-धीरे हुआ और शरीर को और पीने की जरूरत पड़ने लगी।

सुनैना ने बातचीत में बताया है कि अपनी ऐसी हालत देखकर उन्होंने खुद पेरेंट्स से कहा था कि वो रिहैब में जाना चाहती हैं। उन्होंने पेरेंट्स से कहा था कि वो भारत में नहीं बल्कि किसी विदेश के रिहैब में जाएंगी। रिहैब का एक्सपीरियंस शेयर कर सुनैना ने बताया है कि वहां उनसे 6-7 घंटे तक पूछताछ होती थी। शराब ही नहीं वहां परफ्यूम लगाने, चॉकलेट खाने समेत हर उस चीज की मनाही थी जो एडिक्टिव हो सकता था। लंबे संघर्ष के बाद अब सुनैना अपनी लत ने निजात पा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *