how much target india needs to set against england to almost secure win leeds test highest successful run chase at leeds ind vs eng

Spread the love

Highest Target Chased at Leeds: भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया कुल 96 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी थी. पहली पारी में टीम इंडिया ने 471 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 465 रनों पर समेट कर 6 रनों की मामूली बढ़त हासिल की थी. इंग्लैंड चौथी पारी में टारगेट को चेज कर रही होगी, लेकिन टीम इंडिया को भी ध्यान में रखना होगा कि वह बल्लेबाजी के लिए बढ़िया बताई जाने वाली हेडिंग्ली ग्राउंड की पिच पर कितना स्कोर डिफेंड कर सकती है.

लीड्स टेस्ट में तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी को 465 रनों पर समेट दिया था. 6 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में टीम इंडिया ने तीसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए थे. यहां आंकड़ों के आधार पर जानिए टीम इंडिया लीड्स टेस्ट में कितने टारगेट को डिफेंड कर सकती है.

कितना स्कोर डिफेंड कर पाएगी टीम इंडिया

हेडिंग्ली क्रिकेट ग्राउंड के इतिहास पर नजर डालें तो दूसरे क्रम पर बैटिंग करने वाली टीम 34 मौकों पर जीती है, जबकि पहले बैटिंग यानी टारगेट देने वाली टीम को 29 मौकों पर जीत मिली है. हेडिंग्ली क्रिकेट मैदान पर अब तक के टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ा चेज होने वाला स्कोर 404 रन है, जो ऑस्ट्रेलिया ने 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया था.

1948 के बाद इस मैदान पर कभी 400 से अधिक का टारगेट चेज नहीं हुआ है. साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 359 रनों का टारगेट चेज किया था. वहीं 1948 के बाद लीड्स में किसी विदेशी टीम द्वारा चेज किया गया सबसे बड़ा स्कोर 322 है, जो वेस्टइंडीज ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया था. ये आंकड़े कहीं ना कहीं साबित करते हैं कि टीम इंडिया यदि इंग्लैंड के सामने 400 के करीब या उससे अधिक का टारगेट रख पाती है तो काफी हद तक उसकी जीत निश्चित कही जा सकती है.

यह भी पढ़ें:

एंजेलो मैथ्यूज के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट कर दी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *