how much prize money will world test championship winner get australia vs south africa final wtc prize money

Spread the love

WTC Prize Money in Rupees: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. यह खिताबी भिड़ंत लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में 11 जून से शुरू होगी. ऑस्ट्रेलिया गत चैंपियन है, जिसने 2023 के फाइनल में भारत को 209 रनों से हराया था, दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंची है. ICC विजेता के लिए बंपर प्राइज मनी का एलान कर चुका है. यहां जानिए कि चैंपियन टीम को कितना पैसा मिलेगा, वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम इंडिया पर भी पैसे की बारिश होगी या नहीं?

चैंपियन को कितनी प्राइज मनी?

आईसीसी ने WTC 2023-25 के लिए बहुत बड़ा प्राइज पूल रखा है, जो पिछली बार से दोगुना है. विजेता को 30.79 करोड़ रुपये की बंपर प्राइज मनी मिलने वाली है. आपको याद दिला दें कि 2023 की विजेता ऑस्ट्रेलिया को करीब 13.2 करोड़ रुपये की ईनामी राशि मिली थी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हारने वाली टीम की भी चांदी निकलने वाली है. उपविजेता टीम को करीब 18.47 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलने वाली है.

क्या टीम इंडिया पर भी होगी पैसे की बारिश?

भारतीय टीम ने 2021 और 2023, दोनों WTC फाइनल खेले हैं, जहां उसे क्रमशः न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी. टीम इंडिया को 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट और 2023 में हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार मिली थी. इस बार टीम इंडिया को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. भारतीय टीम को तीसरे स्थान पर रहने के लिए भी 12.32 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं.

चौथे स्थान पर रहे न्यूजीलैंड और पांचवें नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड टीम को भी खूब सारा पैसा मिलने वाला है. यहां तक कि 9वें और आखिरी स्थान पर रहे पाकिस्तान को 4.1 करोड़ भारतीय रुपये की प्राइज मनी मिलने वाली है.

यह भी पढ़ें:

Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो लेंगे संन्यास? पुर्तगाल के नेशंस लीग जीतने के बाद क्या कहा आपको जरूर जानना चाहिए

बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, जानें किसे ठहराया हादसे का जिम्मेदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *