How long will rain wait for the match to stop in RCB vs PBKS What is rule for declaring the match cancelled called off Know latest update

Spread the love

Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings IPL 2025 Match 34 Live Updates: आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है. बेंगलुरु में आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीम के बीच मैच खेला जाना है, लेकिन बारिश की वजह से अभी तक इस मैच का टॉस नहीं हो सका है. यहां जानें कितने बजे तक बारिश रुकने का इंतजार किया जाएगा और कब इस मैच को रद्द घोषित किया जा सकता है. 

बता दें कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम बहुत शानदार है. यहां बारिश रुकते ही मैच खेलने वाली स्थिति बन जाती है. नियम के हिसाब से बता दें कि अगर 10:54 बजे तक खेलने लायक स्थिति बन जाती है तो बेंगलुरु और पंजाब का मैच 5-5 ओवर का खेला जाएगा. अगर इस टाइम तक भी बारिश नहीं रुकती है तो फिर मैच रद्द घोषित कर दिया जाएगा. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु में दो से तीन घंटे बारिश हो रही है. आज भी मौसम का यही हाल है. ऐसे में मैच होने की उम्मीद पूरी है. हां, ओवर्स में कटौती हो सकती है. फिलहाल मैदान कवर्स से ढका हुआ है. 

आईपीएल में टॉस का समय शाम 7 बजे होता है और 7:30 बजे से मैच शुरू हो जाता है, लेकिन आज ऐसा नहीं हो पाया. टॉस के समय बारिश जारी रही और मैदान कवर्स से ढका हुआ है. हालांकि, फैंस को सुकून देने वाली खबर ये है कि बारिश के थमते ही अगले 10 मिनट के भीतर टॉस हो जाएगा और फिर 20 मिनट तक खेल शुरू हो सकता है.

हेड टू हेड आंकड़े

हेड टू हेड की बात करें तो आरसीबी और पंजाब के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों के बीच 16-17 का आंकड़ा है. पंजाब के खिलाफ आरसीबी ने 16 मैच जीते हैं, और पंजाब को 17 मैचों में जीत मिली है. हालांकि, आखिरी तीन मैचों की बात करें तो आरसीबी ने सभी मैचों में बाजी मारी है. 

पिच रिपोर्ट 

बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम गेंदबाजों का कब्रिस्तान माना जाता है. यहां बल्लेबाजों की मौज रहती है. आरसीबी और पंजाब में कई पावर हिटर बल्लेबाज मौजूद हैं. ऐसे में आज एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है. इस मैदान पर 200 का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है. इसी वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *