Honda launches india s first bike equipped with E clutch technology know price features and all details

Spread the love

Honda e-clutch Technology Bikes: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपनी मोस्ट-अवेटेड 2025 CB650R और CBR650R बाइक्स को लॉन्च कर दिया है, जो देश की पहली ऐसी मोटरसाइकिल बन गई हैं जो E-क्लच टेक्नोलॉजी से लैस हैं.

दरअसल, इन बाइक्स की बुकिंग होंडा की बिगविंग डीलरशिप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू हो चुकी है, जबकि डिलीवरी मई 2025 के अंत तक शुरू कर दी जाएगी.

एक्स-शोरूम कीमत

कीमत की बात करें तो CB650R की एक्स-शोरूम कीमत 9.60 लाख रुपये और CBR650R की 10.40 लाख रुपये रखी गई है. इन बाइक्स में 649cc का इनलाइन 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 70bhp की पावर और 63Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसमें होंडा की ई-क्लच टेक्नोलॉजी दी गई है. यह टेक्नोलॉजी मैन्युअल क्लच की जरूरत को खत्म कर गियर शिफ्टिंग को बेहद स्मूद और आसान बना देती है, जिससे शहर की ट्रैफिक में राइडिंग सुविधाजनक हो जाती है और स्पोर्टी राइडर्स को बेहतर कंट्रोल और परफॉर्मेंस मिलता है.

डिजाइन और फीचर्स

डिजाइन की बात करें तो CB650R को नियो स्पोर्ट्स कैफे थीम पर डिजाइन किया गया है, जिसमें स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, राउंड एलईडी हेडलैम्प और एक्सपोज्ड स्टील फ्रेम दिए गए हैं. वहीं, CBR650R को फुल-फेयर्ड और एयरोडायनामिक स्टाइल के साथ रेसिंग लुक दिया गया है. दोनों बाइक्स में 5.0-इंच का TFT डिस्प्ले (Honda RoadSync कनेक्टिविटी के साथ), रेस-इंस्पायर्ड बॉडी स्टाइलिंग, एलईडी हेडलाइट्स और इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स शामिल हैं. कलर ऑप्शन की बात करें तो CB650R दो कलर-कैंडी क्रोमोस्फीयर रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक में उपलब्ध है, जबकि CBR650R को ग्रैंड प्रिक्स रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक रंगों में पेश किया गया है.

 बता दें कि अगर आप एक परफॉर्मेंस और फीचर्स से भरपूर बाइक की तलाश में हैं, तो ये होंडा की ये दोनों मॉडल 2025 CB650R और CBR650Rआपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Kia Clavis की एडवांस बुकिंग भारत में शुरू, जानें फीचर्स और सेफ्टी में क्या है खास?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *