Honda Dio 125 new two variants launched with latest emission norms price hike scooter with advance technology

Spread the love

Honda Dio 125 New Price: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने बाजार में डियो (Dio) के 2025 मॉडल को मार्केट में लॉन्च किया है. ये स्कूटर कुछ बदलाव के साथ बाजार में लाया गया है. होंडा का ये नया मॉडल OBD2-कंप्लायंट इंजन के साथ आया है. इसके साथ ही इन न्यू मॉडल में कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं.

क्या है Honda Dio की नई कीमत?

होंडा डियो का 2025 मॉडल दो वेरिएंट्स में मार्केट में आया है- DLX और H-Smart. डियो के DLX वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 96,749 रुपये और H-स्मार्ट वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 1,02,144 रुपये रखी गई है. इस अपडेट के पहले होंडा डियो125 की एक्स-शोरूम कीमत 86,851 रुपये से शुरू होकर 93,750 रुपये तक जाती थी.

Dio के नए स्कूटर के फीचर्स

होंडा डियो के 2025 मॉडल में नया 4.2-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है. अब इस पर राइडर माइलेज, ट्रिप मीटर, ईको इंडिकेटर और रेंज का पता लगा सकता है. इसमें RoadSync एप का फीचर भी मिलता है, जिससे नेविगेशन के साथ ही राइडर को कॉल या मैसेज अलर्ट भी मिलता है. इस फीचर से राइडिंग के दौरान भी राइडर कनेक्टेड रहता है. इस स्कूटर में स्मार्ट की और मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए USB Type C पोर्ट भी मिल रहा है.

Honda Dio की पावर

होंडा डियो के इस नए मॉडल में 123.92 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जिसके साथ फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम जुड़ा है. स्कूटर में लगे इस इंजन से 8.19 bhp की पावर मिलती है और 10.5 Nm का टॉर्क मिलता है. इस टू-व्हीलर में स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम भी दिया है, जिससे फ्यूल को एक्सट्रा खर्च होने से बचाया जा सकता है. होंडा डियो पांच कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में मिलता है. इस स्कूटर के लिए मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्र, पर्ल स्पोर्ट्स येलो, पर्ल इग्नीयस ब्लैक और इंपीरियल रेड कलर ऑप्शन शामिल है.

यह भी पढ़ें

Toyota Innova खरीदने के लिए कितनी सैलरी होनी जरूरी है, जिससे हर महीने की EMI भरी जा सके?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *