Activa Petrol VS Electric Scooter: स्कूटर आज के समय में लोगों की दिनभर की जरूरत बन गया है. लोग थोड़ी दूर आने-जाने के लिए भी स्कूटर का इस्तेमाल करते हैं. सब्जी लाने से लेकर ऑफिस जाने के लिए भी स्कूटर एक बेहतर ऑप्शन है. कुछ समय पहले तक मार्केट में केवल पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर ही मिलते थे. लेकिन अब बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर भी देखने को मिल रहे हैं. इन ईवी के आने से लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि वो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें या पेट्रोल स्कूटर, किसे खरीदने में उनका फायदा है.
पेट्रोल स्कूटर VS इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारतीय बाजार में बिकने वाला मोस्ट पॉपुलर स्कूटर होंडा एक्टिवा है. वहीं इस स्कूटर का इलेक्ट्रिक मॉडल भी मार्केट में आ चुका है. कई लोग पेट्रोल स्कूटर से इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ भी शिफ्ट हो रहे हैं. लोग कोई भी स्कूटर खरदीते वक्त केवल उनकी कीमत की तुलना करते हैं, जबकि व्हीकल खरीदने के बाद भी किसी मेंटेनेंस कॉस्ट कम है और किसे चलाने में कम खर्च आ रहा है, ये भी देखना जरूरी है.
- होंडा एक्टिवा के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 78,684 रुपये से शुरू होकर 84,685 रुपये तक जाती है. वहीं एक्टिवा ई की एक्स-शोरूम प्राइस 1,17,000 रुपये से शुरू होकर 1,15,600 रुपये तक है.
- पेट्रोल स्कूटर और इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्टिवा ई की रनिंग कॉस्ट कम पड़ेगी. अगर आपको कहीं भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चार्ज करने का ऑप्शन मिलता है तो ये आपके लिए कॉस्ट एफिशियंट हो सकता है.
- इलेक्ट्रिक स्कूटर को मेंटेनेंस करना भी सस्ता पड़ता है, क्योंकि ईवी में पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में कम मूविंग पार्ट्स होते हैं.
पेट्रोल स्कूटर और इलेक्ट्रिक स्कूटर के इन सभी मानकों को देखें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना ज्यादा किफायती है. पहले लोग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की परफॉर्मेंस को लेकर चिंता में रहते थे, लेकिन आज के समय में भारतीय बाजार में लॉन्च हो रहे ईवी, पेट्रोल स्कूटर की तरह ही परफॉर्मेंस दे रहे हैं. इसके साथ भी भारत सरकार भी लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर ध्यान दे रही है.
यह भी पढ़ें
भारत सरकार लागू करने जा रही नई Toll Policy, पूरे देश में नहीं दिखेगा एक भी टोल प्लाजा?
Leave a Reply
Cancel reply