Himachal News: Actor Sonu Sood rode bike without clothes helmet Lahul Spiti | हिमाचल में एक्टर सोनू सूद ने बिना कपड़े-हेलमेट बाइक चलाई​: नाला भी क्रॉस किया; VIDEO वायरल होने के बाद पुलिस ने DSP को जांच सौंपी​​​​​​ – Lahaul-Spiti News

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के ट्राइबल जिले लाहौल-स्पीति में बिना कपड़ों और हेलमेट के बाइक चलाते बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में कपड़े उतारकर बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उनके साथ कई बाइकर्स दिख रहे हैं। वीडियो में सोनू सूद बाइक पर खतरनाक नाला पार करते हुए नजर आते हैं। इसके बाद वह

.

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो में हिमाचल प्रदेश पुलिस को टैग करते हुए ट्रैफिक रूल्स को लेकर सवाल उठाए हैं। इस बीच लाहौल-स्पीति पुलिस ने DSP को पूरे मामले की जांच सौंप दी है। पुलिस ने अपने प्रेसनोट में यह भी कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह वीडियो साल 2023 का लग रहा है। बाकी जांच चल रही है और नियमानुसार बनती कार्रवाई की जाएगी।

सोनू सूद के बिना हेलमेट बाइक चलाने की तस्वीरें…

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में बाइक पर नाला पार करते बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद।

सोनू सूद ने जब नाला पार किया तो दूसरे युवक ने हाथ लगाकर उनकी मदद की।

सोनू सूद रास्ते में अपने फैंस से मिले और हाथ मिलाया।

वायरल वीडियो में क्या? 4 पॉइंट में जानिए…

  • 52 सेकेंड का वीडियो : लगभग 52 सेकेंड के वीडियो में बॉलीवुड स्टार सोनू सूद बिना हेलमेट बाइक चलाते दिख रहे हैं। उन्होंने शॉर्ट्स पहन रखे हैं और काला चश्मा लगा रखा है। उनके पीछे कई बाइकर चल रहे हैं, जिन्होंने हेलमेट पहने हैं।
  • खड़े होकर बाइक चलाई: वीडियो में दिख रहा है कि सोनू चलती बाइक पर खड़े हो जाते हैं। इसके बाद, वह कपड़े और हेलमेट, दोनों पहनकर बाइक चलाते नजर आते हैं।
  • नाले में बाइक पर लड़खड़ाए: सोनू साथी बाइकर्स के साथ एक खतरनाक नाला पार करते हैं। रास्ता खराब होने के कारण उनकी बाइक नाले के बीच अटक जाती है। तब दूसरे बाइकर्स उनकी मदद करते हैं।
  • फैंस के साथ फोटो खिंचवाई: नाला पार करने के बाद कुछ दूर चलकर सोनू अपना हेलमेट उतारकर रुकते हैं। वहां खड़े लोग फोटो खिंचवाने के लिए उनके पास पहुंच जाते हैं। सोनू एक-एक करके सभी से हाथ मिलाते हैं और उनका हालचाल पूछते हैं। फिर वह सभी के साथ फोटो खिंचवाते हैं।

सोनू सूद वीडियो के आखिरी हिस्से में हेलमेट हाथ में पकड़े नजर आते हैं।

वायरल वीडियो पर हिमाचल पुलिस की 3 बातें…

  • यातायात नियमों का उल्लंघन किया: लाहौल-स्पीति के SP ऑफिस की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता को लाहौल-स्पीति जिले के अंदर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए देखा गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह वीडियो साल 2023 का लग रहा है।
  • केलांग DSP को जांच सौंपी: बयान में कहा गया कि फिर भी वीडियो की सच्चाई जानने के लिए केलांग DSP रश्मि शर्मा को जांच सौंपी गई है। कानून के अनुसार जो भी आवश्यक कार्रवाई बनती है, वो की जाएगी।
  • पर्यटकों से अपील : लाहौल-स्पीति पुलिस ने इस प्रेसनोट के जरिये सभी लोगों और पर्यटकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें तथा अनुशासित और जिम्मेदार व्यवहार अपनाएं।

लाहौल स्पीति पुलिस के बयान की कॉपी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *