Helen Stuns Fans With Pilates And Dance Moves In Gym At 86 | 86 साल की हेलेन खान ने जिम में बहाया पसीना: ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ पर डांस करती भी आईं नजर; फैन्स बोले- ओल्ड इज गोल्ड

Spread the love

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान की सौतेली मां हेलेन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह 86 साल की उम्र में वर्कआउट करती नजर आईं। इतना ही नहीं उन्होंने मोनिका ओ माई डार्लिंग गाने पर डांस भी किया। उनकी इस वीडियो पर मलाइका अरोड़ा से लेकर बिपाशा बसु तक ने कमेंट किया है और जमकर उनकी तारीफ की।

फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला ने हेलेन के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में हेलेन ट्रैम्पोलिन पर खुशी-खुशी कूदती हुई दिखाई दे रही हैं और कहती हैं, ‘मैं 85 साल की लड़की हूं और यह सब पिलाटेस की वजह से है।’

यास्मीन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘85 साल की उम्र में हेलेन खान वो सब कर रही हैं, जो कई लोग करने की सोच भी नहीं पाते। बिना छड़ी के सीढ़ियां चढ़ना, ट्रैम्पोलिन पर उछलना और ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ गाने पर डांस करना, जो वाकई कमाल है। हेलेन इस बात का जिंदा सबूत हैं कि पिलाटेस आपको जवान बनाए रखता है।

इस वीडियो पर बॉलीवुड सेलेब्स मलाइका अरोड़ा, बिपाशा बसु से लेकर कई लोगों ने कमेंट करते हुए उनकी तारीफ की। बिपाशा ने लिखा- सबसे प्यारी प्रेरणा। एक यूजर ने लिखा- ओह माय हेलेन आप एक लीजेंड हैं। आप इतनी बेहतरीन डांसर हैं कि कोई आपकी तुलना नहीं कर सकता। जब मैं यंग थी तब आप हॉट थीं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *