चित्रकूट के पुरानी लंका तिराहे पर स्थित एक कपड़े की दुकान में रविवार शाम लूट की वारदात हुई। दो युवक बाइक से आए और ग्राहक बनकर कपड़े खरीदने लगे। मौका पाकर उन्होंने दुकानदार को कट्टा दिखाया और कपड़े लेकर भाग निकले। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जि
.
कट्टा दिखाकर दुकानदार को डराया
दुकान के मालिक सीतापुर निवासी अंकित केसरवानी ने बताया कि दोनों युवक दुकान में आए और 4 हजार रुपए के कपड़े पसंद किए। जब भुगतान करने की बारी आई, तो वे मोलभाव करने लगे और पैसे कम करने की जिद करने लगे। दुकानदार ने जब मना किया, तो एक युवक ने कट्टा निकाल लिया और धमकाने लगा।
डर के मारे अंकित मदद के लिए चिल्लाने लगे, जिससे आरोपी घबरा गए। जल्दबाजी में वे अपनी बाइक वहीं छोड़कर कपड़ों के साथ भाग निकले।
CCTV फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दुकान में लगे CCTV कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है। उन्हें पकड़ने के लिए कर्वी की तरफ एक पुलिस टीम रवाना की गई है।
पहले भी दुकान पर आए थे आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया कि ये दोनों युवक एक दिन पहले भी इसी दुकान पर आए थे। तब उन्होंने कपड़े खरीदे और पैसे भी चुका दिए थे। लेकिन इस बार उन्होंने लूट की योजना बनाई थी। इस वारदात से पूरे नगर में दहशत का माहौल है।
Leave a Reply
Cancel reply