harshal patel breaks record fastest 150 wickets in ipl history lasith malinga jasprit bumrah ipl 2025 lsg vs srh

Spread the love

Harshal Patel Fastest to 150 Wickets in IPL: हर्षल पटेल IPL इतिहास में सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. हर्षल पटेल ने यह उपलब्धि 117 मैचों में हासिल की है. हालांकि लसिथ मलिंगा ये यह कीर्तिमान केवल 105 मैचों में ही हासिल कर लिया था. हर्षल पटेल ने गेंदों के मामले में मलिंगा को पछाड़ दिया है. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में एडन मार्करम को आउट कर यह कीर्तिमान स्थापित किया है.

हर्षल पटेल ने सबसे कम गेंदों में 150 आईपीएल विकेट पूरे किए हैं. पटेल ने 2,381 गेंदों में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं, वहीं लसिथ मलिंगा ने इतने विकेट पूरे करने के लिए 2,444 गेंद ली थीं. इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल का नाम भी शामिल है, जिन्होंने 2,543 गेंद फेंकने के बाद 150 विकेट पूरे कर लिए थे.

  • हर्षल पटेल – 2,381 गेंद
  • लसिथ मलिंगा – 2,444 गेंद
  • युजवेंद्र चहल – 2,543 गेंद
  • ड्वेन ब्रावो – 2,656 गेंद
  • जसप्रीत बुमराह – 2,832 गेंद

हर्षल पटेल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में बहुत महंगे साबित हुए. उन्होंने एडन मार्करम का विकेट चटकाया, जिन्होंने 38 गेंद में 61 रन बनाए. इस मैच में पटेल ने 4 ओवरों में 49 रन लुटाए और सिर्फ एक विकेट लिया. इस दौरान उन्होंने 2 नो-बॉल फेंकीं और मिचेल मार्श का कैच भी छोड़ा, जिन्होंने 39 गेंद में 65 रन बनाए. हर्षल पटेल ने अब तक अपने 116 मैचों के IPL करियर में 150 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपने पूरे करियर में 8.82 इकॉनमी रेट से रन दिए हैं.

मैचों के मामले में पीछे हैं हर्षल पटेल

मैचों की दृष्टि से सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने के मामले में हर्षल पटेल, लसिथ मलिंगा से पीछे हैं. उन्होंने 117 मैचों में यह मुकाम हासिल किया है, वहीं मलिंगा ने 105 मैचों में यह उपलब्धि प्राप्त की थी. युजवेंद्र चहल ने 118 मुकाबलों में 150 विकेट पूरे कर लिए थे.

यह भी पढ़ें:

वक्त बदल दिए, जज्बात बदल दिए…, ऋषभ पंत पर LSG मालिक संजीव गोयनका की भविष्यवाणी निकली झूठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *