Harry Brook Jamie Smith Century: बर्मिंघम टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम पूरी तरह हावी थी. तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने दमदार शुरुआत की, लेकिन उसके बाद इंग्लैंड की ओर से टी20 वाली बैटिंग देखने को मिली. हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ ने मिलकर डबल सेंचुरी ठोक डाली है. इंग्लिश टीम ने महज 84 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद ब्रूक और स्मिथ ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों को नानी याद दिला दी है.
एकसाथ मिलकर ठोकी डबल सेंचुरी
इंग्लैंड ने तीसरे दिन 77/3 से अपने स्कोर को आगे बढ़ाया, मगर कुछ देर बाद ही मोहम्मद सिराज ने जो रूट और उनसे अगली ही गेंद पर बेन स्टोक्स को भी आउट कर दिया था. हैरी ब्रूक क्रीज पर सेट हो चुके थे और बेन स्टोक्स के आउट होने के बाद जैमी स्मिथ खेलने आए. इंग्लैंड ने 84 के स्कोर पर पांचवां विकेट गंवाया था.
हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ, दोनों ने करीब 6 के रन-रेट से स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते हुए 200 रनों की पार्टनरशिप की. कहां 22वें ओवर में 84 के स्कोर तक इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. मगर जबसे स्मिथ बैटिंग करने आए, तबसे लेकर 200 रनों की पार्टनरशिप होने तक दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 24 चौके और 3 छक्के लगाए. बताते चलें कि ब्रूक-स्मिथ की 200 रनों की पार्टनरशिप होने तक भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 3 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिए हैं.
भारत ने बनाए थे 587 रन
बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. यह इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैचों में टीम इंडिया द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी है. इस दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, वहीं यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए क्र्माशाह 87 और 89 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें:
धोनी-साक्षी की शादी को हो गए इतने साल, पहली बार कैसे मिले? फिर यूं हुआ प्यार; जानें दोनों की लव स्टोरी
Leave a Reply
Cancel reply