Mumbai Indians vs Punjab Kings: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 की लड़ाई होने वाली है. आज का मैच जो भी टीम जीतेगी, वो टेबल टॉपर भी बन सकती है. वहीं पंजाब-मुंबई के बीच मैच से पहले एक बड़ा ही रोमांचक वाकया सामने आया. मैच में टॉस से पहले हार्दिक, सूर्यकुमार यादव से एक उंगली चुनवाते नजर आए.
मुंबई ने टॉस से पहले बता दिया प्लान
MI और PBKS के मैच में टॉस के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या बीच मैदान पर आ रहे थे. वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर टॉस के लिए पहुंच चुके थे. लेकिन हार्दिक टॉस के लिए आने से पहले कुछ कंफ्यूज दिखाई दिए. इसके लिए उन्होंने टॉस पर आने से पहले सूर्यकुमार यादव को बुलाया और अपनी दो में से एक उंगली चुनने के लिए कहा. सूर्यकुमार यादव ने इसके बाद उनसे कहा- बैट फर्स्ट. इसका मतलब ये था कि अगर आप टॉस जीतें, तब आपको टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना है.
मुंबई-पंजाब के टॉस में क्या हुआ?
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के मैच के बीच हुए टॉस मे हार्दिक पांड्या को कुछ चुनने का मौका ही नहीं मिला, क्योंकि टॉस PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीत लिया. अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. हालांकि इससे हार्दिक पांड्या की उलझन कम हुआ. पांड्या ने टॉस के बाद बात करते हुए बताया कि ‘मैं काफी कंफ्यूज था कि हमें क्या करना चाहिए. हमें फर्क नहीं पड़ता कि पहले बल्लेबाजी करनी हो या गेंदबाजी’.
हार्दिक पांड्या ने मैच को लेकर आगे कहा कि ‘अब हम बोर्ड पर रन लगाएंगे और फिर उन्हें डिफेंड करेंगे’. पांड्या ने कहा कि हमारे लिए 8-9 मैच नॉकआउट की तरह ही रहे हैं और ये मैच भी हमारे लिए नॉक आउट की तरह ही है.
यह भी पढ़ें
IPL 2025 में खराब प्रदर्शन के बावजूद मोहम्मद शमी को मिला इनका साथ, कहा- ऐसा कोई कारण नहीं कि…
Leave a Reply
Cancel reply