Harassed for dowry just 3 days after marriage | भोपाल में पति और सास पर दहेज प्रताड़ना का केस: महिला बोली- पति ने मांगे 3.5 करोड़ रुपए और फॉर्च्यूनर कार – Bhopal News Darbaritadka

Spread the love

एक महिला ने अपने पति और सास पर दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, शादी के तीन दिन बाद ही उसकी सास ने दहेज के लिए ताने देना शुरू कर दिया, जबकि पति ने उससे साढ़े 3 करोड़ रुपए और एक फॉर्च्यूनर कार की मांग की। मामले में पुलिस ने आरो

.

पीड़िता चूनाभट्टी इलाके की रहने वाली है, जिसकी जून 2022 में महोबा (उत्तर प्रदेश) निवासी राजदेव सिंह से शादी हुई थी। दोनों परिवारों की सहमति से शादी का फंक्शन शिवपुरी में हुआ, जिसमें लड़की वालों ने 1.40 करोड़ रुपए खर्च किए। लेकिन शादी के तुरंत बाद ही सास ने बहू को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

भाभी से करता था तुलना

पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसे लगातार अपनी भाभी से तुलना करता और कहता, “तुम रॉयल फैमिली होने का दावा करते हो, लेकिन जेब में एक फूटी कौड़ी तक नहीं। तुम भाभी के पैरों की धूल के बराबर भी नहीं हो। तलाक़ के बदले में तो युवक मायके से 3.50 करोड़ रुपए की डिमांड की। इससे पहले भी लड़की वालों ने अपनी एफडी तोड़कर 43 लाख रुपए दिए थे, लेकिन पति की मांगें खत्म नहीं हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *