happy fathers day 2025 famous father son duo cricketer in india

Spread the love

सुनील गावस्कर-रोहन गावस्कर: लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर अपने समय के दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार थे. उन्होंने भारत के लिए 125 टेस्ट मैचों में 10122 रन बनाए, 108 वनडे में 3092 रन बनाए. उनके बेटे रोहन गावस्कर भी क्रिकेटर बने, उन्होंने भारत के लिए 11 वनडे खेले.

सुनील गावस्कर-रोहन गावस्कर: लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर अपने समय के दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार थे. उन्होंने भारत के लिए 125 टेस्ट मैचों में 10122 रन बनाए, 108 वनडे में 3092 रन बनाए. उनके बेटे रोहन गावस्कर भी क्रिकेटर बने, उन्होंने भारत के लिए 11 वनडे खेले.

हेमंत कानिटकर-ऋषिकेश कानिटकर: हेमंत ने 1974 में भारत के लिए 2 टेस्ट खेले. उनके बेटे ऋषिकेश ने भारत के लिए 2 टेस्ट और 34 वनडे मैच खेले.

हेमंत कानिटकर-ऋषिकेश कानिटकर: हेमंत ने 1974 में भारत के लिए 2 टेस्ट खेले. उनके बेटे ऋषिकेश ने भारत के लिए 2 टेस्ट और 34 वनडे मैच खेले.

विजय मांजरेकर-संजय मांजरेकर: 1952 से लेकर 1962 तक विजय मांजरेकर ने 55 टेस्ट मैच खेले. उनके बेटे संजय ने भारत के लिए 37 टेस्ट और 74 वनडे मैच खेले. वर्तमान में संजय बतौर कमेंटेटर काफी फेमस है.

विजय मांजरेकर-संजय मांजरेकर: 1952 से लेकर 1962 तक विजय मांजरेकर ने 55 टेस्ट मैच खेले. उनके बेटे संजय ने भारत के लिए 37 टेस्ट और 74 वनडे मैच खेले. वर्तमान में संजय बतौर कमेंटेटर काफी फेमस है.

रॉजर बिन्नी:स्टुअर्ट बिन्नी: पिता पुत्र की जोड़ी में बिन्नी परिवार भी फेमस है. 1983 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे रॉजर बिन्नी ने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले. उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी ने भी भारत के लिए क्रिकेट खेला, उन्होंने 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.

रॉजर बिन्नी:स्टुअर्ट बिन्नी: पिता पुत्र की जोड़ी में बिन्नी परिवार भी फेमस है. 1983 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे रॉजर बिन्नी ने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले. उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी ने भी भारत के लिए क्रिकेट खेला, उन्होंने 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.

लाला अमरनाथ - मोहिंदर अमनरनाथ और सुरिंदर अमरनाथ: 1933 से 1952 के बीच लाला अमरनाथ ने 24 टेस्ट मैच खेले, उन्होंने 186 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले. उनके दो बेटे मोहिंदर अमरनाथ और सुरिंदर अमरनाथ भी क्रिकेटर बने. मोहिंदर ने 69 टेस्ट और 85 वनडे खेले. सुरिंदर ने 10 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले.

लाला अमरनाथ – मोहिंदर अमनरनाथ और सुरिंदर अमरनाथ: 1933 से 1952 के बीच लाला अमरनाथ ने 24 टेस्ट मैच खेले, उन्होंने 186 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले. उनके दो बेटे मोहिंदर अमरनाथ और सुरिंदर अमरनाथ भी क्रिकेटर बने. मोहिंदर ने 69 टेस्ट और 85 वनडे खेले. सुरिंदर ने 10 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले.

योगराज सिंह-युवराज सिंह: दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार रहे युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने भी भारत के लिए क्रिकेट खेला. उन्होंने 1 टेस्ट और 6 वनडे खेले, हालांकि उनका करियर बहुत लंबा नहीं रहा लेकिन उनके बेटे ने दुनिया भर में खूब प्रसिद्धि कमाई. युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मैच खेले.

योगराज सिंह-युवराज सिंह: दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार रहे युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने भी भारत के लिए क्रिकेट खेला. उन्होंने 1 टेस्ट और 6 वनडे खेले, हालांकि उनका करियर बहुत लंबा नहीं रहा लेकिन उनके बेटे ने दुनिया भर में खूब प्रसिद्धि कमाई. युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मैच खेले.

Published at : 15 Jun 2025 11:05 AM (IST)

क्रिकेट फोटो गैलरी

क्रिकेट वेब स्टोरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *