gt vs mi first innings highlights sai sudarshan fifty shubman gill hardik pandya mumbai indians vs gujarat titans ipl 2025

Spread the love

Gujarat Titans vs Mumbai Indians 1st Innings Highlights: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में पहले खेलते हुए 196 रन बना लिए हैं. MI ने आखिरी 3 ओवरों में जबरदस्त वापसी करते हुए गुजरात को 200 से कम स्कोर पर रोका. गुजरात के लिए सर्वोच्च स्कोर साई सुदर्शन ने बनाया, जिन्होंने 63 रन की पारी खेली. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फिसड्डी साबित हुआ.

मुंबई इंडियंस ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शुरुआत में MI के इस फैसले को गलत साबित किया क्योकि GT ने पावरप्ले में ही बिना विकेट गंवाए 66 रन बना डाले थे. गिल को हार्दिक पांड्या ने आउट किया, जो 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. गिल के अलावा जोस बटलर ने भी 24 गेंद में 39 रनों का योगदान दिया.

आखिरी 3 ओवरों में गुजरात का बुरा हाल

17 ओवरों में गुजरात टाइटंस का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 170 रन था. मगर उसके बाद 3 ओवरों में गुजरात के बल्लेबाज सिर्फ 26 रन बना पाए और आखिरी 18 गेंदों में टीम ने कुल 5 विकेट गंवाए. आखिरी 3 ओवरों के भीतर गुजरात ने साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शेरफान रदरफोर्ड, राशिद खान और साई किशोर का भी विकेट गंवाया. गुजरात की पारी में कुल 10 खिलाड़ी बैटिंग करने आए. टीम के आखिरी 6 में से पांच बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.

हार्दिक पांड्या की वापसी से MI में दिखा दम

हार्दिक पांड्या ने इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम में वापसी की है. उनके अंडर MI की गेंदबाजी में दम दिखा है. मुंबई के कुल 6 खिलाड़ियों ने बॉलिंग की, जिनमें से पांच ने कम से कम एक विकेट जरूर चटकाया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. वहीं ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और सत्यनारायण राजू ने एक-एक विकेट लिया.

यह भी पढ़ें:

GT vs MI: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, IPL में एक वेन्यू पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *