gt mi rcb and pbks all qualified teams for ipl 2025 playoffs have a chance to reach the top 2 scenario

Spread the love

IPL 2025 में 66 मैच खेले जा चुके हैं. लीग स्टेज के 4 मैच अभी बाकी है. प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें हैं, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स. बेशक सभी चारों टीमें कन्फर्म हो गई हैं, लेकिन अभी इनके बीच टॉप 2 की रोमांचक लड़ाई जारी है.

आईपीएल 2025 प्लेऑफ का फॉर्मेट कुछ इस तरह हैं कि टॉप 2 टीमों को आईपीएल फाइनल में जाने के लिए 2 मौके मिलते हैं. इन दोनों टीमों के बीच क्वालीफ़ायर 1 होता है, जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में प्रवेश करती है जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफ़ायर 2 में एक और मौका मिलता है. तीसरे और चौथे नंबर की टीम को पहले एलिमिनेटर और फिर क्वालीफ़ायर 2 जीतकर फाइनल का टिकट मिलता है. मैच नंबर 66 के बाद अभी सभी चारों टीमों की संभावनाएं जिंदा हैं कि वो टॉप 2 में पहुंच सके.

गुजरात टाइटंस

रविवार, 25 मई को डबल हेडर का पहला मैच गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) है. अगर शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात आज जीत जाती है तो उसका टॉप 2 का स्थान पक्का हो जाएगा. लेकिन अगर हार गई तो उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ा. फिर गुजरात को चाहिए होगा कि लखनऊ बेंगलुरु को हरा दे. अभी गुजरात के 18 अंक हैं.

पंजाब किंग्स

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के अभी 17 अंक हैं. उसे प्लेऑफ में जाने के लिए मुंबई इंडियंस को हराना होगा, इससे उसके 19 अंक हो जाएंगे. फिर उसे चाहिए होगा कि आरसीबी अपना आखिरी मैच हार जाए, फिर अगर गुजरात अपना आखिरी मैच जीत भी चुकी होगी तो पंजाब प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आरसीबी के भी 13 मैचों के बाद 17 अंक हैं. सबसे पहले तो उसे अपना आखिरी मैच जीतना होगा. अगर गुजरात अपना आखिरी मैच हार चुकी होगी तो आरसीबी सिर्फ जीतकर टॉप 2 में जगह पक्की कर लेगी. लेकिन अगर गुजरात जीत चुकी होगी तो आरसीबी को चाहिए कि मुंबई पंजाब को हरा दे, या पंजाब जीते तो फिर बड़े अंतर से ना जीते और फिर नेट रन रेट महत्वपूर्ण होगा.

मुंबई इंडियंस

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई के अभी 16 अंक हैं, लेकिन उसकी सबसे अच्छी बात ये हैं कि नेट रन रेट उसका पहले नंबर पर मौजूद गुजरात से भी बेहतर है. मुंबई को टॉप 2 में जाने के लिए पंजाब किंग्स को अपने आखिरी मैच में हराना होगा. अगर गुजरात अपना आखिरी मैच हार चुकी होगी तो मुंबई सिर्फ जीतकर टॉप 2 में अपना स्थान पक्का कर लेगी. लेकिन अगर गुजरात अपना आखिरी मैच जीत चुकी होगी तो मुंबई को चाहिए कि, आरसीबी अपना आखिरी मैच हार जाए.

लीग स्टेज के बचे हुए मुकाबलों का शेड्यूल

  • 25 मई- GT vs CSK (3:30)
  • 25 मई- SRH vs KKR (7:30)
  • 26 मई- PBKS vs MI 
  • 27 मई- LSG vs RCB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *