FWICE appeals to the film industry to boycott Turkey | FWICE का फिल्म इंडस्ट्री से तुर्किये का बहिष्कार की अपील: पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्किये का करें बायकॉट, कहा- देश पहले आता है

Spread the love

50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने भारतीय प्रोड्यूसर से तुर्किये का बहिष्कार करने की अपील की है। फेडरेशन FWICE के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने एक लेटर लिखकर सभी भारतीय फिल्ममेकर से रिक्वेस्ट किया है कि तुर्किये को शूटिंग लोकेशन के तौर पर चुनने से पहले सोचें। उन्होंने भारत के राष्ट्रीय हितों को प्रभावित करने वाले मामलों में पाकिस्तान के प्रति तुर्किये के बढ़ते समर्थन का हवाला दिया है।

लेटर में कहा राष्ट्र पहले आता है

लेटर में कहा गया है- ‘FWICE हमेशा से इस बात पर अडिग रहा है कि राष्ट्र सबसे पहले है। हालिया घटनाक्रमों और तुर्किये द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में लगातार रुख अपनाने के मद्देनजर, जिससे सिक्योरिटी और राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में चिंताएं पैदा की हैं। हमारा मानना ​​है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के हित में नहीं है कि वह किसी भी ऐसे रूप में इन्वेस्ट या कोलैब करें, जो अप्रत्यक्ष रूप से ऐसे देश का समर्थन या लाभ पहुंचाए।

तुर्किये का रुख न केवल कूटनीतिक रूप से बल्कि अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी देखा गया है, जहां उसने भारत के संप्रभु हितों के विपरीत रुख अपनाया है। चूंकि यह इंडस्ट्री भारतीय मिट्टी और संस्कृति में गहराई से निहित है, इसलिए हम अपने देश की गरिमा या सुरक्षा को कमजोर करने वाली कार्रवाइयों के प्रति उदासीन नहीं रह सकते।

हम भारतीय फिल्म बिरादरी के सभी प्रोडक्शन हाउस, लाइन प्रोड्यूसर, एक्टर, डायरेक्टर और क्रू मेंबर्स से अपील करते हैं कि वे देश के साथ एकजुटता से खड़े हों और फिल्म शूटिंग के लिए तुर्किये का तब तक बहिष्कार करें, जब तक कि देश अपने कूटनीतिक रुख पर पुनर्विचार न कर ले और आपसी सम्मान और गैर-हस्तक्षेप के सिद्धांतों के साथ न जुड़ जाए।’

AICWA बोला निर्णय के खिलाफ जाने वालों पर सख्त एक्शन

FWICE के बाद ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी फिल्म शूटिंग और कल्चरल के लिए तुर्किये का पूरी तरह से बहिष्कार की घोषणा की है। AICWA ने अपने फैसले में कहा है कि तत्काल प्रभाव से तुर्किये में किसी भी बॉलीवुड या भारतीय फिल्म प्रोजेक्ट की शूटिंग नहीं की जाएगी। किसी भी इंडियन फिल्ममेकर्स, प्रोडक्शन हाउस, डायरेक्टर या फाइनेंसर को तुर्किये में कोई भी फिल्म, टेलीविजन या डिजिटल कंटेंट प्रोजेक्ट ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

तुर्किये आर्टिस्ट और प्रोड्यूसर के साथ किसी भी तरह के कोलेबरेशन पर प्रतिबंध लगेगा। तुर्किये एक्टर्स, फिल्म निर्माताओं, प्रोडक्शन हाउस और अन्य क्रिएटिव प्रोफेशनल को अब इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

तुर्किये संस्थाओं के साथ किसी भी मौजूदा अनुबंध या समझौते की समीक्षा की जानी चाहिए और जहां संभव हो, उसे समाप्त किया जाना चाहिए।इस निर्देश की मॉनिटरिंग के लिए AICWA भारतीय फिल्म प्रोफेशनल्स और ऑर्गेनाइजेशन की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखेगा। इस निर्णय का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद फिल्म फेडरेशन FWICE ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से बैन करने का ऐलान किया था। फेडरेशन FWICE के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने कहा था- भारत के कलाकार अब किसी भी तरह पाकिस्तानी एक्टर्स, सिंगर्स या टेक्नीशियंस के साथ कोई काम नहीं करेंगे। स्टेटमेंट में ये भी साफ किया गया है कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ फिल्म अबीर गुलाल पर भी यह फैसला लागू होगा।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *