Fraudsters are sending fake e-challan on mobile | मोबाइल पर फर्जी ई-चालान भेज रहे ठग: असली पुलिस ऐसा नहीं करती, एपीके फाइल से मोबाइल हैक करके फिर खाता करते हैं खाली – Bhopal News Darbaritadka

Spread the love

ठगी के लिए जालसाज नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। अब लोगों को फर्जी ई-चालान भेजे जा रहे हैं। वॉट्सएप पर आने वाले ये फर्जी चालान एपीके फाइल फॉर्मेट में हैं। अगर आपको ऐसा कोई चालान मिले तो फाइल डाउनलोड न करें। नहीं तो आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। पिछले कुछ

.

बागसेवनियां क्षेत्र में रहने वाली महिला के पास भी एक दिन पहले ऐसा ही फर्जी ई-चालान पहुंचा। उन्होंने बेटे को बताया। बेटे ने उन्हें फर्जीवाड़े की जानकारी दी। इसके अलावा भी कुछ मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि अब तक साइबर सेल के पास ठगी की शिकायत नहीं आई है। इसको लेकर साइबर विंग ने एडवाइजरी भी जारी की है।

इस तरह का कोई मैसेज मिलने पर 1930 पर शिकायत करें। साथ ही संबंधित थाने की साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

ऐसे करें फर्जी ई-चालान की पहचान…

  • ई-चालान चालक के रजिस्टर्ड नंबर पर एसएमएस के जरिए भेजा जाता है। अधिकृत एसएमएस का हैडर VAAHAN होता है। इसमें चालान का भुगतान करने के लिए लिंक भेजा जाता है।
  • फर्जी ई-चालान का हैडर नंबर का रहता है। इससे समझ लें यह किसी ठग ने भेजा है। असली ई-चालान किसी नंबर से नहीं आता है।
  • ई-चालान के लिए जो मैसेज आता है, उसकी पहचान के लिए 1909 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं। इसके लिए कैपिटल लैटर्स में डिटेल्स ऑफ हैडर को 1909 पर भेज सकते हैं।
  • मैसेज के जवाब में ‘The header VAAHAN has been assigned to the entity Ministry of Road Transport and Highways, Room No. 233, Transport Bhawan, For service/Transactional Communication’ मैसेज मिलता है।
  • इसके अलावा के जरिए भी SMS Header चेक किया जा सकता है।

शिकायत करें: साइबर सेल के एसआई भरत प्रजापति ने बताया कि ठग उन लोगों को भी फर्जी ई-चालान के मैसेज भेज रहे हैं, जिनके नाम वाहन रजिस्टर्ड नहीं है। आपको कोई फर्जी मैसेज आए तो साइबर सेल में शिकायत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *