Four year old innocent missing, found within two hours | चार साल का मासूम लापता, दो घंटे में किया बरामद: घर के बाहर खेल रहा बालक लापता, पुलिस को सड़क किनारे बैठा मिला – Gwalior News Darbaritadka

Spread the love

बालक को बरामद करने के बाद थाना के बाहर पुलिस टीम के साथ लापता बच्चा।

ग्वालियर में घर के बाहर खेल रहा चार वर्षीय बालक अचानक लापता हो गया। बालक के लापता होने का पता चलते ही परिजन ने उसकी तलाश की, लेकिन नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को दो घंटे की मशक्कत के बाद सफलता मिली। घर से

.

पुलिस को इसलिए थी बालक की चिंता बीते माह सिरोल इलाके से चार वर्षीय बालक के अपहरण होने के बाद उसकी हत्या की गई थी। इसके चलते पुलिस टेंशन में थी और बगैर एफआईआर के ही सभी पॉइंट व अफसर बालक की तलाश में जुट गए और उसे बरामद कर लिया।

महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया-

एक बालक लापता हो गया था, जिसे समय रहते पुलिस टीम ने तलाश लिया है। बच्चे को परिजन के सुपुर्द कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *