former hindu pakistani cricketer mohinder kumar both legs cut due to diabetic foot infection

Spread the love

Pakistani cricketer both legs amputated: क्रिकेटर को अपने क्रिकेट करियर में कई चोट का सामना करना पड़ा है, कई बार ये मामूली होती है तो कई बार ये काफी गंभीर होती है. कई खिलाड़ियों ने तो चोट के कारण संन्यास तक ले लिया है, ये उनके लिए काफी बुरा दौर होता है. पाकिस्तान क्रिकेट से भी एक ऐसी ही खबर आई है. पाकिस्तान में एक हिंदू क्रिकेटर को अपने दोनों पैर गंवाने पड़े हैं. मोहिंदर कुमार नाम के इस क्रिकेटर ने पाकिस्तान के लिए फर्स्ट क्लास और ‘लिस्ट ए’ खेला है. 

पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके पूर्व क्रिकेटर और कोच मोहिंदर कुमार के दोनों पैर काटे गए हैं. इसके पीछे की वजह भी काफी दर्दनाक है. दरअसल पूर्व क्रिकेटर को डायबिटीज था, उनके पैर में इन्फेक्शन हो गया था. ये इतना बढ़ गया था कि उनके जीवन को खतरा हो गया था और डॉक्टर्स के पास पैर काटने के अलावा कोई और दूसरा चारा नहीं था. उनके दोनों पैर काटने पड़े. इसने सभी को झकझोर दिया है.

मोहिंदर कुमार एक पाकिस्तानी हिंदू क्रिकेटर हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी. हालांकि वह पाकिस्तान की नेशनल टीम के लिए नहीं खेल सके. अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहने के बाद उन्होंने कोच बनकर युवाओं को ट्रेनिंग देना शुरू किया. उन्होंने कई युवा क्रिकेटर्स को क्रिकेट के गुर सिखाए, लेकिन इस बीच उन्हें डायबिटीज हो गया.

मोहिंदर कुमार का करियर

बतौर क्रिकेटर मोहिंदर कुमार ने 1976 से 1994 तक पाकिस्तान के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेला. उन्होंने 65 फर्स्ट क्लास मैच और लिस्ट ए के 53 मैच खेले. वह एक तेज गेंदबाज थे, उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 187 विकेट लिए. इनमें उन्होंने 10 बार 5 या इससे अधिक विकेट चटकाए. 4 बार उन्होंने 10 विकेट भी चटकाए. ये शानदार था, हालांकि पाकिस्तान टीम में उनके लिए जगह बनाना काफी मुश्किल था और इसके पीछे एक वजह उनका हिंदू होना भी था. लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 64 विकेट हैं.

65 वर्षीय मोहिंदर ने कई बड़े खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी. इनमें मोहम्मद सामी, दानिश कनेरिया, तनवीर अहमद, सोहैल खान जैसे क्रिकेटर्स शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *