former england cricketer kevin pietersen old tweet gone viral predicted shubman gill to reach new heights india vs england 2nd test

Spread the love

Shubman Gill Double Century: भारतीय क्रिकेट को एक नया ‘सुपरस्टार’ मिल गया है, जिसका नाम शुभमन गिल है. गिल ने भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनते ही रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट में शतक लगाया था और अब दूसरे टेस्ट में डबल सेंचुरी (Shubman Gill Double Century) लगा दी है. दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले गिल का टेस्ट रिकॉर्ड कुछ खास नहीं था, लेकिन उनके महान खिलाड़ी बनने की भविष्यवाणी एक साल पहले ही हो गई थी.

एक साल पहले हो गई थी भविष्यवाणी

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने अपने एक पुराने ट्वीट की तस्वीर शेयर की है. फरवरी 2024 में किए गए इस पोस्ट में पीटरसन ने दावा किया था कि गिल को थोड़ा समय देंगे तो वो एक महान खिलाड़ी बनकर उभरेंगे. पीटरसन ने अपने पुराने ट्वीट में लिखा, “पहले 10 टेस्ट मैचों में जैक्स कैलिस का औसत सिर्फ 22 का था, लेकिन आगे चलकर वो क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक बने. शुभमन गिल की महानता को खोजने के लिए उन्हें थोड़ा समय दीजिये.”

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले के आंकड़े

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले शुभमन गिल ने 32 टेस्ट मैचों की 59 पारियों में 1,893 रन बनाए थे. उस समय उनका औसत 35.06 का हुआ करता था. अब इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 3 पारियों में 424 रन बना दिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ तीन पारियों में उन्होंने एक शतक और एक डबल सेंचुरी लगाई है. नतीजन अब सिर्फ तीन पारियों के बाद उनका टेस्ट औसत बढ़ कर 40.64 का हो गया है.

गिल ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 269 रनों की पारी खेल कई सारे रिकॉर्ड तोड़े. वो इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले प्लेयर भी बने हैं. उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर के 221 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा है.

यह भी पढ़ें:

दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड, गावस्कर-कोहली जैसे दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *