foreign cricketers pays tribute indian army for ipl 2025 restart kevin pietersen pat cummins patriotism ahead rcb vs kkr match

Spread the love

Cricketers Tribute Indian Army: 9 दिन के ब्रेक के बाद IPL 2025 दोबारा शुरू हो गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं भारत-पाक सीजफायर के बाद घोषणा की गई कि 17 मई से टूर्नामेंट दोबारा शुरू होगा. अब सभी टीमों के खिलाफ एक बार फिर साथ आ गए हैं, इस बीच विदेशी खिलाड़ी भारतीय सेना को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. भारतीय सेना के जज्बे के कारण ही यह संभव हो पाया है कि युद्ध जैसे हालात पनपने के चंद दिनों बाद आईपीएल 2025 दोबारा शुरू हो पाया है.

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने IPL 2025 में सभी कप्तानों की तस्वीर साझा की और खुशी जताई कि इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच आज से फिर शुरू होने वाला है. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर यही तस्वीर लगाई है. इस तस्वीर में संदेश दिया गया है, जिसमें लिखा हुआ है कि, “एक बिलियन लोग आज फिर से जुड़ गए हैं. भारतीय सेना अपनी बहदुरी से हम सबको प्रेरित करने के लिए आपका धन्यवाद.”

क्यों रुका था IPL 2025?

22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की जान ली थी. इसके जवाब में भारतीय सेना ने कड़ा रुख अपनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में एयरबेस समेत आतंकियों के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. यहां तक कि सिर्फ 8 मई को ही सेना ने एलओसी पर पाकिस्तान के 50 से अधिक ड्रोन को मजबूत डिफेंस सिस्टम के बलबूते रोक लिया था.

दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के कारण 8 मई को धर्मशाला में होने वाले पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच को बीच में ही रोक दिया गया था. इस कारण BCCI ने बड़ा फैसला लेकर IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया था. काफी सोच-विचार के बाद फैसला लिया गया कि 17 मई से टूर्नामेंट दोबारा शुरू होगा और अब फाइनल मैच 25 मई के बजाय 3 जून को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:

डायमंड लीग में 90 मीटर से दूर भाला फेंकने पर भी नीरज चोपड़ा को क्यों नहीं मिला कोई मेडल? जानें यहां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *