मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जातिगत जनगणना के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया है। कहा कि आजादी के बाद किसी भी प्रधानमंत्री ने ऐसा साहसिक निर्णय नहीं लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने 24 दलों की गठबंधन सरकार चलाई थ
.
सीएम ने कहा कि राहुल गांधी अब कह रहे हैं कि जातिगत जनगणना उनकी मांग पर हुई, जबकि उनके पूर्वजों की सरकारें यह निर्णय नहीं ले सकीं। उन्होंने कहा कि यह फैसला वंचितों और पिछड़ों को नीति निर्माण के केंद्र में लाता है। यह सबका साथ, सबका विकास की दिशा में बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार के इस फैसले को सामाजिक न्याय, समता और सुशासन की दिशा में मील का पत्थर बताया।
Leave a Reply
Cancel reply