Five day long Hanuman Janam festival at Shri Mehndikui Balaji temple | श्री मेहंदीकुई बालाजी मंदिर पर पांच दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव: आज से शुरू होगा पंच कुंडात्मक श्री राम मारुति यज्ञ; बरबड़ मेले का होगा शुभारंभ – Ratlam News Darbaritadka

Spread the love

हनुमान जन्मोत्सव (हनुमान जयंती) 12 अप्रैल को मनाया जाएगी। नगर निगम तिराहा स्थित श्री मेहंदीकुई बालाजी मंदिर पर जनकल्याण न्यास द्वारा 8 अप्रैल से पांच दिवसीय पंच कुंडात्मक श्री राम मारुति यज्ञ और अन्य आयोजन किए जाएंगे। मंगलवार शाम 5 बजे पांच दिवसीय बर

.

श्री मेहंदी कुई बालाजी जनकल्याण न्यास के अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी एवं सचिव संजय दलाल ने बताया कि मंगलवार सुबह 9 बजे यज्ञ आरंभ होगा। रात्रि 8 बजे सुंदरकांड होगा। 9 अप्रैल को रात 8 बजे राधिका पोरवाल द्वारा तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा का आयोजन होगा। 10 अप्रैल को 11.30 बजे बालाजी का तेलांग अभिषेक होगा।

11 अप्रैल की सुबह 11 बजे गंगाजल चल समारोह निकाला जाएगा। 12 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव मनेगा। इसमें दोपहर 12 बजे यज्ञ पूर्णाहुति होगी। इसके बाद शोभायात्रा निकालकर महाआरती की जाएगी एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा।

सुबह 9 बजे से होगा यज्ञ

यज्ञ प्रतिदिन सुबह 9 बजे शुरू होगा। शाम 5 बजे यज्ञ नारायण भगवान की आरती होगी। न्यास के सभी पदाधिकारियों ने शहरवासियों से श्री हनुमान जन्मोत्सव में अधिक से अधिक उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का आव्हान किया है।

आज होगा बरबड़ हनुमान मेले का शुभारंभ

हनुमान जन्मोत्सव पर बरबड़ हनुमान मंदिर पर पांच दिवसीय मेले का शुभारंभ मंगलवार शाम 5 बजे होगा। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, मंत्री एवं रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप, सांसद, रतलाम-झाबुआ अनिता-नागरसिंह चौहान, महापौर प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में होगा।

बरबड़ हनुमान जी। (फाइल फोटो)

मेले में निगम रंगमंच पर पांच दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 8 अप्रैल रात 7.30 बजे जीतू धोरा द्वारा खाटू श्याम की भजन संध्या होगी। 9 अप्रैल को आकृति मिश्रा की भजन संध्या होगी। 10 अप्रैल को निषेध सोनी का लाफ्टर शो व ऑर्केस्ट्रा होगी। 11 अप्रैल प्रीति पुरोहित की सिंगिंग नाइट तथा मेले के अंतिम दिन 12 अप्रैल हनुमान जयंती पर हनुमान जन्मोत्सव नृत्य नाटिका का आयोजन होगा।

सामूहिक हनुमान चालीसा का होगा पाठ

12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर सेवा वीर परिवार द्वारा नेहरू स्टेडियम में 1,11,111 बार सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। पाठ को लेकर सेवा वीर परिवार द्वारा तैयारियां की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *