Shubman Gill Double Century: भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनते ही शुभमन गिल रिकॉर्ड्स की बारिश कर रहे हैं. गिल बतौर कप्तान नंबर-4 पर बैटिंग कर रहे हैं, इस नए क्रम पर उन्होंने लगातार 2 मैचों में दो शतक ठोक डाले हैं. उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट में डबल सेंचुरी लगा दी है, जिसके दम पर उन्होंने एक या दो नहीं जैसे अनगिनत रिकॉर्ड बना डाले हैं. तो यहां उन 5 बड़े रिकॉर्ड्स पर नजर डालिए, जो गिल ने बर्मिंघम टेस्ट में बनाए हैं.
शुभमन गिल ने तोड़े 5 बड़े रिकॉर्ड
इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर- शुभमन गिल इंग्लैंड की धरती पर भारत के लिए सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 221 रन बनाए थे.
इंग्लैंड में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान- शुभमन गिल अब इंग्लैंड में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड में बतौर कप्तान 193 रन बनाए थे.
एशिया से बाहर टेस्ट में भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर- शुभमन गिल अब एशिया से बाहर भारत के लिए टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं. अब तक एशिया से बाहर टेस्ट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का भारतीय रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में 241 रन बनाए थे.
टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय कप्तान- शुभमन गिल अब टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय कप्तान बन गए हैं. उन्होंने 25 साल 298 दिनों की उम्र में यह कारनामा किया है. उनसे आगे सिर्फ मंसूर अली खान पटौदी रहे, जिन्होंने 23 साल 39 दिन की उम्र में डबल सेंचुरी लगाई थी.
टेस्ट में 250+ रन बनाने वाले सिर्फ छठे भारतीय- शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 250+ रन बनाने वाले केवल छठे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग ने कुल 4 बार ऐसा किया था. वहीं वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड, करुण नायर और विराट कोहली ने एक-एक बार ऐसा किया था. अब गिल भी इस लिस्ट में शुमार हो गए हैं.
यह भी पढ़ें:
एशिया कप के लिए भारत आएगी पाक टीम, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने दिखाई नरमी
Leave a Reply
Cancel reply