Firing at Laxmanpura at 11.30 pm | ग्वालियर के लक्ष्मणपुरा में फायरिंग: हवाई फायर करते हुए युवकों ने किया हंगामा, एक पूर्व DSP के बेटे का भी नाम आया – Gwalior News Darbaritadka

Spread the love

फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

ग्वालियर के पड़ाव इलाके में मंगलवार रात 11.30 बजे 15 से 20 युवक एकत्रित हुए और लक्ष्मणपुरा में दाखिल होते ही गोलियां चला दीं। युवकों ने दो से तीन गोलियां चलाई हैं। इसके बाद हंगामा करते हुए भाग गए। लक्ष्मणपुरा में ऐसी चर्चा है कि गोलियां चलाने वाला एक

.

पड़ाव थाना से 100 मीटर की दूरी पर लक्ष्मी गेस्ट हाउस है। मंगलवार रात 11 बजे से यहां लड़के एकत्रित हो रहे थे। रात 11.30 बजे के लगभग सभी लड़के एक साथ शोर मचाते और चिल्लाते हुए लक्ष्मणपुरा में दाखिल होते हैं और यहां अपशब्द कहते हुए 2 से 3 हवाई फायर करते हैं।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि फायरिंग नहीं हुई है। कुछ लड़के लक्ष्मणपुरा में हंगामा कर भाग गए। कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को गोली चलाने वाले की पहचान एक पूर्व महिला डीएसपी के बेटे के रूप में की है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *