सिवनी के छिंदवाड़ा रोड पर स्थित योगिराज टाकीज के पास एक बाइक मैकेनिक की दुकान में देर रात अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।
.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक दुकान का अधिकांश सामान जल चुका था। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आसपास कई अन्य दुकानें भी हैं, जिन्हें आग से बचा लिया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि आग लगने के कारणों और हुए नुकसान की जांच की जा रही है। जिला प्रशासन ने लोगों से गर्मी के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है, क्योंकि इस दौरान आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं।
Leave a Reply
Cancel reply