Fire in bike mechanic shop in Seoni | सिवनी में बाइक मैकेनिक की दुकान में आग: सारा सामान जला, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू – Seoni News Darbaritadka

Spread the love

सिवनी के छिंदवाड़ा रोड पर स्थित योगिराज टाकीज के पास एक बाइक मैकेनिक की दुकान में देर रात अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।

.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक दुकान का अधिकांश सामान जल चुका था। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आसपास कई अन्य दुकानें भी हैं, जिन्हें आग से बचा लिया गया।

कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि आग लगने के कारणों और हुए नुकसान की जांच की जा रही है। जिला प्रशासन ने लोगों से गर्मी के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है, क्योंकि इस दौरान आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *