Final of 50th Gold Cup Hockey in Balaghat | बालाघाट में 50वें गोल्ड कप हॉकी का फाइनल: एमपी इलेवन ने सैफई इटावा को 3-1 से हराकर जीती ट्रॉफी, पहली बार ब्लू-टर्फ पर डे-नाइट मैच – Balaghat (Madhya Pradesh) News Darbaritadka

Spread the love

बालाघाट में आयोजित 50वें स्व. नारायण सिंह मेमोरियल ऑल इंडिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का समापन रोमांचक फाइनल के साथ हुआ। इस वर्ष पहली बार टूर्नामेंट में ब्लू-टर्फ मैदान पर डे-नाइट मैच खेले गए।

.

23 मार्च से शुरू हुए टूर्नामेंट का फाइनल 30 मार्च की देर रात एमपी इलेवन और सैफई इटावा के बीच खेला गया। पहले हाफ में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं। दूसरे हाफ में ओलंपिक खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद ने एमपी इलेवन के लिए दूसरा गोल किया। टीम ने एक और गोल करके मैच 3-1 से जीत लिया।

विजेता एमपी इलेवन और उपविजेता सैफई इटावा को पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार, कलेक्टर मृणाल मीणा और एसपी नगेन्द्रसिंह ने ट्रॉफी और नगद पुरस्कार प्रदान किए। सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए गए।

टूर्नामेंट में कुल 19 टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें बालाघाट की दो टीमों के अलावा राउरकेला, बैंगलोर, सुंदरगढ़, हैदराबाद, उड़ीसा, कुर्ग, दादर नागर हवेली, इटावा, बैतूल, इटारसी, भंडारा, जबलपुर, उमरिया, राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ 11, सिवनी और हॉकी मध्यप्रदेश की टीमें शामिल थीं।

बालाघाट में 1973 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट ने इस साल 50 वर्ष पूरे किए। कलेक्टर मृणाल मीणा ने बताया कि एक साल से टूर्नामेंट की तैयारी चल रही थी। उन्होंने जिले के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय टूर्नामेंट आयोजित करने की भी घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *