Film director vidhu vinod chopra son agni chopra who score 9 centuries in 11 matches will now playing in america major league cricket 2025

Spread the love

Film Director Son Agni Chopra To Play In America’s Major League Cricket: बाएं हाथ के बल्लेबाज अग्नि चोपड़ा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. अग्नि ने सिर्फ 11 मैचों में ही 9 शतक जड़े हैं. अग्नि ने मुंबई अंडर-19 टीम की कप्तानी भी की है. मुंबई में ज्यादा मौका न मिलने की वजह से वो मिजोरम के लिए खेलने चले गए थे. जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन अब वो भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट का हिस्सा नहीं हैं. अग्नि अब अमेरिका की मेजर क्रिकेट लीग में खेलते हुए दिखेंगे. वो मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क टीम का हिस्सा होंगे. मुंबई ने उन्हें ड्रॉफ्ट के दौरान पिक किया था. बता दें कि अग्नि बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे हैं.

अग्नि के पिता विधु विनोद जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. विधु विनोद ने 3 इडियट्स फिल्म को प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा वो 12th फेल मूवी को डायरेक्ट कर चुके हैं. बता दें कि अग्नि को बीसीसीआई के नए नियमों की वजह से डोमेस्टक क्रिकेट छोड़ना पड़ा था.

11 मैच में 9 शतक, फिर क्यों छोड़ना पड़ा डोमेस्टिक क्रिकेट?

अग्नि को डोमेस्टिक करियर शानदार रहा. अग्नि ने 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 94.94 की औसत से 1804 रन बनाए हैं. अग्नि ने अपने शुरुआत चार मैचों में चार शतक जड़ दिए थे. वो ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. इस दौरान 11 मैचों में अग्नि ने 9 शतक के अलावा 5 अर्धशतक भी लगाए हैं. अग्नि 12 लिस्ट ए मैच में 299 रन बना चुके हैं. वो 14 टी20 मैचों में 137.61 की स्ट्राइक रेट 439 रन बना चुके हैं. शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी सिर्फ 26 साल की उम्र में अग्नि को क्यों डोमेस्टिक क्रिकेट छोड़ना पड़ा? आपको बता दें कि अग्नि को मजबूरन डोमेस्टिक क्रिकेट छोड़ना पड़ा. बीसीसीआई के नए नियमों के मुताबिक जिस खिलाड़ी के पास भी विदेश का पासपोर्ट है, वो डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेल सकता. अग्नि के पास अमेरिका का पासपोर्ट है. अग्नि का जन्म अमेरिका में ही हुआ था. इसी वजह से वो अब अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट खेलने के लिए चले गए हैं.

यह भी पढ़ें-

 ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 138 रनों पर दक्षिण अफ्रीका को समेटा, पैट कमिंस ने लगाया विकेटों का ‘सिक्सर’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *