Fast or spin how Vaibhav Suryavanshi bowled against England in ODI watch video

Spread the love

Vaibhav Suryavanshi Bowling Against England: भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 42.2 ओवर में ही इंग्लैंड की टीम को ऑल आउट कर दिया. आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम को ये मैच जीतने के लिए 175 रन बनाने हैं. इस मैच में भारत के गेंदबाजों ने कमाल दिखाया है. वहीं 14 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी भी इंग्लैंड के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते नजर आए.

वैभव सूर्यवंशी की बॉलिंग

वैभव सूर्यवंशी का नाम तब से ही लोगों की जुबान पर चढ़ा है, जब से इस खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 में डेब्यू किया. इसी के साथ वैभव आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे. वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. इस 14 साल के खिलाड़ी ने केवल 35 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की थी. वहीं अब ये युवा खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में वैभव बॉलिंग करते भी नजर आए.

फास्ट या स्पिन, कैसा है वैभव सूर्यवंशी का अंदाज

वैभव सूर्यवंशी जहां अपनी शतकीय पारी से चर्चा में आ गए थे. वहीं अब वैभव की गेंदबाजी भी सोशल मीडिया पर छा रही है. वैभव इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 23वें ओवर में गेंदबाजी करने आए. वैभव दाएं हाथ के ऑफ-स्पिन गेंदबाज हैं. वैभव ने इस मैच में केवल एक ही ओवर डाला, जिसमें उन्होंने 2 रन दिए. लेकिन वैभव को इस ओवर में इंग्लैंड की कोई विकेट नहीं मिली. वैभव सूर्यवंशी का गेंदबाजी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर भी आ गया है.

यह भी पढ़ें

IND vs ENG 2nd Test : 1967 से जो नहीं हुआ क्या वो 2025 में होगा? भारत को सीरीज बचानी है तो तोड़ना होगा 58 साल पुराना इतिहास 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *