fans praise ms dhoni for nicholas pooran wicket dhoni review system is back shocked everyone lsg vs csk ipl 2025

Spread the love

Dhoni Review System: ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ एक बार फिर चर्चा में आ गया है. एमएस धोनी की आंखें ‘आउट या नॉट-आउट’ का कितना सटीक आंकलन कर सकती हैं, यह लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) मैच में एक बार फिर देखा गया. यह मामला LSG के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन के आउट होने का है, जिन्हें अंशुल कंबोज ने मात्र 8 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. बता दें कि पूरन अभी ऑरेंज कैप के धारक हैं, जो 7 मैचों में 357 रन बना चुके हैं.

DRS मतलब ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’

यह मामला लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के चौथे ओवर का है. अंशुल कंबोज गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की आखिरी गेंद पर CSK टीम ने निकोलस पूरन के खिलाफ LBW की अपील की थी. ग्राउंड अंपायर ने थोड़ा समय लेने के बाद पूरन को नॉट-आउट करार दिया था. वहीं कंबोज के विश्वास को देखते हुए CSK के कप्तान धोनी ने चेहरे पर हल्की मुस्कुराहट के साथ DRS का इशारा कर दिया. रिव्यू में पता चला कि गेंद लेग स्टंप को हिट कर रही थी. नतीजन अंपायर को अपना फैसला बदल कर पूरन को आउट करार देना पड़ा.

धोनी की हो रही खूब तारीफ

एमएस धोनी अब तक IPL 2025 में आठवें और नौवें क्रम पर बैटिंग करते दिखे हैं. उनका बल्लेबाजी क्रम इस सीजन कई बार चेन्नई की हार का कारण बन चुका है. इसी बल्लेबाजी क्रम ने धोनी को आलोचनाओं में घेरा हुआ था, लेकिन एक DRS से उन्होंने लोगों को एक बार फिर अपना फैन बना लिया है.

एमएस धोनी IPL इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर हैं. उन्होंने अपने 271 मैचों के आईपीएल करियर में 195 बल्लेबाजों को आउट किया है. वो अब तक 150 कैच ले चुके हैं और 45 बल्लेबाजों को स्टंप आउट कर चुके हैं. वो अच्छे से जानते हैं कि स्टंप्स के पीछे खड़े होकर मैच कैसे पलटा जाता है, लखनऊ के खिलाफ मैच में एक बार फिर उन्होंने ऐसा करके दिखाया है.

यह भी पढ़ें:

Shaik Rasheed Profile: पापा की 2 बार छूटी नौकरी, गरीबी में बीता बचपन; जानिए कौन हैं CSK के लिए डेब्यू करने वाले शेख रशीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *