ex big boss contestant edin rose claims i am mother of shreyas iyer child he is my kids husband know truth

Spread the love

Big Boss 18 Contestant Claims Mother of Shreyas Iyer Kid: श्रेयस अय्यर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में गिने जाते हैं. उनके खेलने का अंदाज बहुत निराला है और अपनी कप्तानी से भी उन्होंने क्रिकेट फैंस को अपना दीवाना बनाया है. उनके प्रशंसकों की लिस्ट में बिग-बॉस 18 की एक कंटेस्टेंट का नाम भी जुड़ गया है, जिसने अय्यर को लेकर बहुत बड़ा दावा कर डाला है. इस कंटेस्टेंट पर प्यार का ऐसा जुनून सवार है कि उसने मन ही मन अय्यर को अपना पति मान लिया है और कहती है कि वो अय्यर के बच्चे की मां है.

मैं श्रेयस अय्यर के बच्चे की मां…

इस महिला का नाम एडिन रोज है, जो फिल्मी ज्ञान को दिये एक हालिया इंटरव्यू में श्रेयस अय्यर के लिए अपना प्यार जाहिर कर चुकी हैं. उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि मैं श्रेयस अय्यर के बच्चे की मां हूं. मैं मन ही मन अय्यर से शादी कर चुकी हूं. वो मुझे हर रोज प्रेरित करते हैं. उनकी विनम्रता, उनका फोकस और उनका व्यवहार है जो मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगता है.”

एडिन रोज को कैसा पार्टनर चाहिए?

एडिन रोज भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं, जिनका जन्म दुबई में हुआ था. वो 2020 में भारत आकर सेटल हो गई थीं. उन्होंने अपने आदर्श पार्टनर के गुणों के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें अपने आयडल मैं में 4 चीजें चाहिए. अच्छी लंबाई, स्किन कलर डार्क हो, चेहरे पर दाढ़ी और अच्छी खासी मसल्स हों, एडिन रोज को अपने परफेक्ट पार्टनर में ये चीजें चाहिए. रोज इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को एक परफेक्ट कपल बता चुकी हैं.

श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्हें आखिरी बार मुंबई टी20 लीग में खेलते देखा गया था, जहां फाइनल में उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी थी. उससे पहले IPL 2025 में भी उनकी टीम यानी पंजाब किंग्स को RCB के खिलाफ 6 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें:

भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बीच इस दिग्गज ने क्रिकेट को कहा अलविदा! ICC चेयरमैन जय शाह की आई प्रतिक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *