England won the toss India bat first know the playing eleven of ind vs eng women T20 match

Spread the love

IND W vs ENG W T20 Match: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस मैच का दूसरा मैच सीट यूनिक स्टेडियम में हो रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. भारत इन पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे है.

भारत की प्लेइंग इलेवन

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा और श्री चरणी.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

सोफिया डंकले, डेनियल व्याट-हॉज, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), एलिस कैप्सी, एम अर्लट, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, लिन्सी स्मिथ और लॉरेन बेल.

भारत ने जीता पहला टी20 मैच

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच पहला टी20 मैच शनिवार, 28 जून को खेला गया. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी और इस मुकाबले को 97 रनों से जीत लिया था. भारत ने फर्स्ट टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना दिए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम केवल 113 रन ही बना सकी और 14.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गई.

स्मृति मंधाना की तूफानी पारी

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच नॉटिंघम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान स्मृति मंधाना ने धमाकेदार पारी खेली और 51 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया. स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में 62 गेंदों में 112 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचा. 

स्मृति मंधाना इस शतक के साथ सबसे तेज सेंचुरी ठोकने वाले भारतीयों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गई. इस लिस्ट में पहले नंबर पर हरमनप्रीत कौर हैं, जिन्होंने भारत के लिए 49 गेंदों में शतक लगाया है. वहीं महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन के नाम है. ये 38 गेंदों में ही शतक जड़ चुकी हैं.

यह भी पढ़ें

बुमराह के होने से फर्क नहीं पड़ता…, इंग्लैंड के कप्तान ने क्यों कहा ऐसा! जानकर चौंक जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *