england team all out first innings india gained 6 runs lead jasprit bumrah 5 wicket haul prasidh krishna mohammed siraj ind vs eng scorecard

Spread the love

IND vs ENG 1st Test Scorecard: इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 465 रन बनाए हैं. इस तरह टीम इंडिया ने पहली पारी में इंग्लैंड पर 6 रनों की मामूली बढ़त हासिल की है. सीरीज का पहला टेस्ट दोनों टीमों की पहली पारी के बाद भी लगभग बराबरी पर खड़ा हुआ है. इस पारी का सबसे यादगार क्षण वह रहा जब प्रसिद्ध कृष्णा ने हैरी ब्रूक को 99 के स्कोर पर आउट किया. वहीं भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah 5 Wickets) रहे, जिन्होंने कुल 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

लीड्स टेस्ट में दूसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत की पहली पारी को 471 रनों पर समेट दिया था. दूसरे दिन इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि बुमराह ने पहले ही ओवर में जैक क्रॉली को महज 4 रन के स्कोर पर आउट कर दिया था. ओली पोप के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए थे. इस समय तक इंग्लैंड पहली पारी में 262 रनों से पिछड़ रहा था.

तीसरे दिन इंग्लैंड ने 209/3 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया. तीसरे दिन का खेल शुरू ही हुआ था, तभी प्रसिद्ध कृष्णा ने ओली पोप को 106 के स्कोर पर चलता किया. हैरी ब्रूक ने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर 51 रन जोड़े, लेकिन सिराज की गेंद ने ऐसा कांटा बदला कि स्टोक्स विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. उन्होंने सिर्फ 20 रन बनाए. 

हैरी ब्रूक शतक से चूके

हैरी ब्रूक अपने टेस्ट करियर के 9वें शतक की ओर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें 99 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. उन्होंने आउट होने से पहले जेमी स्मिथ के साथ 73 रन और फिर क्रिस वोक्स के साथ मिलकर 53 रनों की पार्टनरशिप की. स्मिथ ने 40 रन और वोक्स ने भी 38 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके. प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट और मोहम्मद सिराज ने भी 2 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया का कोच बनेंगे सौरव गांगुली? गौतम गंभीर की लेंगे जगह? दुनिया से कही दिल की बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *