eng vs wi t20 5 sixes in an over of adil rashid by jason holder and romario shepherd

Spread the love

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 196 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड ने 18.3 में लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की. मैच में आदिल रशीद के एक ओवर में रोमारियो शेफर्ड और जेसन होल्डर ने मिलकर 5 छक्के जड़े थे, इस ओवर में कुल 31 रन आए थे.

इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 6 छक्के खाने का अनचाहा रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम दर्ज है, जब 2007 में युवराज सिंह ने उनके ओवर की सभी गेंदों पर छक्के मारे थे. ये अनचाहा रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा. आदिल रशीद ने 19वां ओवर डाला था.

रोमारियो और होल्डर ने की आदिल रशीद के ओवर की धुनाई

19वें ओवर की शुरूआती 3 गेंदों पर जेसन होल्डर ने गगनचुंबी छक्के मारे. चौथी गेंद पर सिर्फ 1 रन आया और स्ट्राइक रोमारियो शेफर्ड के पास आ गई. उन्होंने अंतिम 2 गेंदों पर 2 छक्के मारकर इस ओवर को महंगा बना दिया. इस ओवर में कुल 31 रन आए.

सीरीज हारी वेस्टइंडीज

197 के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने सबसे अधिक 47 रनों की पारी खेली, इसमें उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके जड़े. कप्तान हैरी ब्रुक ने 34 और टॉम बैंटन ने 11 गेंदों में धुआंधार 30 रन बनाए. बैंटन ने 2 छक्के और 3 चौके जड़े. 9 गेंद शेष रहते इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम की. 

अब सीरीज का आखिरी मैच 10 जून को रात 11 बजे (भारतीय समयनुसार) से खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 21 रनों से जीता था. 

ल्यूक वुड को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड

गेंदबाज ल्यूक वुड को उनके शानदार स्पेल के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया. उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. उन्होंने सलामी जोड़ी इविन लुइस (0) और जॉनसन चार्ल्स (47) को आउट किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *