End of the month of Ramadan- Eid ul Fitr today | माहे रमजान का समापन, ईद-उल-फितर आज: रानीताल ईदगाह में नमाज होगी अदा, मुफ्ती-ए-आजम मध्य प्रदेश रहेंगे मौजूद – Jabalpur News Darbaritadka

Spread the love

शनिवार रात को चांद दिखने के बाद सोमवार को ईद मनाई जाएगी। जबलपुर की रानीताल ईदगाह में मुफ्ती-ए-आजम मध्य प्रदेश डॉ. मुशाहिद रजा कादरी मौजूद रहकर ईद की नमाज अदा करेंगे।

.

मुफ्ती-ए-आजम ने कहा कि 29 रमजान को ईद उल-फ़ित्र का चांद नजर आ गया है। 31 मार्च सोमवार को ईद-उल-फ़ित्र है। चांद नजर आने पर पाक माह रमजान शरीफ का समापन हुआ है। मुस्लिम धर्मालंबी पूरे माह रोजे और इबादत करने के बाद अल्लाह का शुक्र अदा करने के लिए ईद-उल-फितूर की नमाज अदा करेंगे।

  • ईदगाह कला रानीताल – मुफ्ती-ए-आज़म मुशाहिद रज़ा कादरी मुस्लिम धर्मावलंबियों को संबोधित करेंगे। जिसके बाद ठीक 10: 30 बजे नायबे मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश हजरत सूफी जियाऊल हक कादरी बुरहानी ईद की नमाज अदा कराएंगे।
  • गोहलपुर मोमिन ईदगाह- प्रातः 8 बजे ईद उल फित्र की नमाज अदा की जाएगी। हाफिज मुहम्मद ताहिर अदा कराएंगे।
  • सदर ईदगाह – ईदगाह सदर बाजार में प्रातः 9:30 बजे मौलाना जियाउर रजा चांद कादरी ईद की नमाज अदा कराएंगे! अकबर खान सरबर, अब्दुल शफीक कुरैशी ने समय से पहले पहुंचने की अपील की है।
  • गढ़ा ईदगाह – उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा ईदगाह मे प्रातः 10 :15 बजे ईद की नमाज हाफिज कारी मौलाना अमीर अशरफ अदा कराएंगे। कमेटी के हाजी तौसीफ रजा व पदाधिकारियों ने समय से पहले पहुंचने की अपील की है।
  • शिया जामा मस्जिद- शिया जामा मस्जिद जाकिर अली फूटाताल मे प्रातः 9:30 बजे मौलाना सैय्यद हैदर मेहंदी खुशतर साहब ईद की नमाज अदा कराएंगे।

लोगों को दी मुबारकबाद

मुस्लिम समुदाय के हाजी कदीर सोनी, हाजी मकबूल अहमद रजवी, हाजी शेख जमील नियाज़ी, मतीन अंसारी, पप्पू वसीम खान, बाबा रिजवान, अमीन कुरैशी, हाजी मुइन खान, जमा खान, प्यारे साहब, मुबारक अली कादरी, सैय्यद कादिर अली कादरी, अकबर खान सरवर, याकूब अंसारी, हाजी तौसीफ रजा, शमीम अंसारी गुडडू, अशरफ मंसूरी, जवाहर कादरी, अशरफ राइन ने नगरवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *