Do you know meaning of name South Africa cricket team Captain Temba Bavuma won WTC Final

Spread the love

Meaning Of Temba Bavuma Name: साउथ अफ्रीका टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. साउथ अफ्रीका को ये जीत टेंबा बावुमा की कप्तानी में मिली है. दक्षिण अफ्रीका ने करीब 27 साल बाद कोई ICC ट्रॉफी हासिल की है. फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. साउथ अफ्रीका की जीत में एडन मार्करम का बहुत बड़ा योगदान रहा है. मार्करम ने ऐतिहासिक शतक के साथ अपनी टीम को जीत दिलाई.

क्या है टेंबा बावुमा के नाम का मतलब?

साउथ अफ्रीका को 27 साल बाद जीत दिलाने के बाद टेंबा बावुमा चर्चा में आ गए हैं और उनके साथ ही उनका नाम भी लोगों की उत्सुकता का विषय बना हुआ है. लोग टेंबा बावुमा के नाम का मतलब भी गूगल पर सर्च कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बावुमा का नाम टेंबा किसने रखा था और इनके नाम का सही मतलब क्या है, आइए जानते हैं.

साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा का नाम टेंबा उनकी दादी ने रखा था. टेंबा नाम का मतलब होता है- Hope यानी कि उम्मीद. एक ऐसा शख्स, जो लोगों की उम्मीद बने.

साउथ अफ्रीका की जीत से बावुमा के नाम का कनेक्शन

टेंबा बावुमा को साउथ अफ्रीकी टीम का 2023-2025 WTC  साइकिल के दौरान ही कप्तान बनाया गया. इस दौरान बावुमा ने 10 में से 9 टेस्ट मैचों में टीम को जीत दिलाई है, वहीं एक मैच ड्रॉ हुआ. बावुमा की कप्तानी का साउथ अफ्रीका के लिए रिकॉर्ड शानदार रहा है. अपनी कप्तानी में बावुमा अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारे हैं और अपनी टीम को पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी जिता दिया है. टीम के कप्तान बावुमा अपने नाम के अनुरूप ही साउथ अफ्रीका के लिए उम्मीद बनकर आए और 27 साल बाद दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी खिताब जिताया.

यह भी पढ़ें

IPL जीतने के सेलिब्रेशन पर BCCI का बड़ा फैसला, अब कभी नहीं मचेगी बेंगलुरु के चिन्नास्वामी जैसी भगदड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *