5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टीवी और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बजाज इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ रहे हैं और शो में रहते हुए लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। रियलिटी शो के घर में उनके गेम के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ ने भी खूब चर्चा बटोरी है। दरअसल, हाल ही में उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने कुछ मीडिया इंटरव्यू में एक्टर पर धोखा देने के आरोप लगाए हैं। आकांक्षा ने कहा कि शादी के कुछ महीनों बाद ही अभिषेक का दूसरी लड़कियों से अफेयर शुरू हो गया था।
इस पूरे विवाद पर अब उनकी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल सामने आई हैं। उन्होंने टेली टॉक से बात करते हुए पहली बार अभिषेक के तलाक और पर्सनल लाइफ को लेकर प्रतिक्रिया दी। दिव्या ने कहा, “डर तो जायज है। मैं उसकी शादी में भी शामिल हुई थी। हो सकता है कि वो इसलिए घबरा गया हो क्योंकि वो अपने अतीत को फिर से नहीं जीना चाहता। वो अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुका है। तलाक के बाद उसने बहुत कुछ देखा है और खुद में बहुत बदलाव लाया है।”
दिव्या ने आगे कहा कि शो के दौरान जब सलमान खान ने अभिषेक के सामने उनकी एक्स वाइफ का जिक्र किया, उस वक्त उनके चेहरे के हावभाव से साफ झलक रहा था कि यह विषय उन्हें कितना असहज कर रहा था। दिव्या का कहना है कि अभिषेक अब बीते वक्त की उन बातों को दोबारा नहीं उठाना चाहते और यही उनके लिए सही है। उन्होंने कहा, “वो अब किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता। उसने अब अपनी जिंदगी में कई अच्छी चीजें शुरू की हैं और खुद को बेहतर इंसान बनाया है।”
इतना ही नहीं, दिव्या ने आकांक्षा जिंदल को लेकर भी खुलकर बात की, लेकिन उन्होंने किसी की भी तरफदारी करने से साफ इनकार किया। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं किसी की साइड नहीं लेना चाहती। पति-पत्नी के बीच क्या हुआ, ये सिर्फ वही दोनों जानते हैं। बाहर वाला कभी नहीं जान पाएगा कि कौन सही है और कौन गलत। हर रिश्ते की अपनी कहानी होती है।”
दिव्या ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी अभिषेक को किसी महिला का अपमान करते या फ्लर्ट करते नहीं देखा। “वो हमेशा महिलाओं के प्रति सम्मानजनक रहा है और अपने दोस्तों के लिए केयरिंग भी। मैं बस यही चाहती हूं कि वो इस फेज को भी समझदारी से निकाल ले,” उन्होंने कहा।
‘बिग बॉस 19’ के इस सीजन में अभिषेक बजाज की पर्सनल लाइफ चर्चा का बड़ा मुद्दा बन चुकी है। सलमान खान ने भी वीकेंड एपिसोड में इस मुद्दे को छुआ था, जिससे घर के अंदर माहौल पल भर में बदल गया था। अब देखना होगा कि अभिषेक इस विवाद को कैसे हैंडल करते हैं और शो में अपनी छवि को कैसे संतुलित रख पाते हैं।
Leave a Reply
Cancel reply