Dipika Kakar is diagnosed with second stage liver cancer | दीपिका कक्कड़ को हुआ सेकेंड स्टेज का लिवर कैंसर: पेट में टेनिस बॉल साइज के ट्यूमर में हैं कैंसर, तेज बुखार होने पर सर्जरी टालनी पड़ी थी

Spread the love

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को सेकंड स्टेज का कैंसर हो गया है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। एक्ट्रेस की पोस्ट सामने आने के बाद से ही फैंस और करीबी फिक्रमंद हो गए हैं, हालांकि एक्ट्रेस ने ये भी तसल्ली दी है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी।

दीपिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से पोस्ट शेयर कर लिखा है, जैसा कि आप सब जानते हैं कि पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए मुश्किल रहे हैं। पेट के ऊपरी हिस्से के तेज दर्द के साथ हॉस्पिटल जाना, फिर पता चलना कि हमारे लिवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है और फिर पता चलना कि ये ट्यूमर सेकेंड स्टेज कैंसर है। ये हमारे लिए सबसे मुश्किल समय है जिसे हमने देखा और एक्सपीरियंस किया है। मैं पूरी हिम्मत के साथ इसका सामना करने और इससे निकलने के लिए पॉजिटिव और डिटरमाइन हूं। इंशाल्लाह। मेरा परिवार भी इसमें मेरे साथ है और आप सब भी लगातार प्यार और दुआ भेज रहे हैं। हम इससे निकल जाएंगे। इंशाल्लाह। दुआ में याद रखना।

पोस्ट शेयर करने के बाद से ही फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोग लगातार दीपिका कक्कड़ के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

इसके अलावा दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल से एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने फैंस को बताया है कि कैसे उन्हें कैंसर की जानकारी मिली। शोएब ने बताया है कि दीपिका को बीते कुछ दिनों से लगातार पेट में दर्द हो रहा था। उन्होंने इसका टेस्ट करवाया तो पता चला कि उन्हें ट्यूमर है। कुछ समय पहले ही दीपिका की सर्जरी होने वाली थी, जिसमें ये ट्यूमर निकाला जाने वाला था, लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस को तेज बुखार हो गया, जिससे उनकी सर्जरी टाल दी गई थी।

अब जांच में सामने आया है कि ट्यूमर में सेकंड स्टेज का कैंसर है। दीपिका ने व्लॉग में कहा है कि डॉक्टर्स ने उन्हें तसल्ली दी है कि ये कैंसर काफी आसानी से ठीक किया जा सकता है। कोई भी चिंता की बात नहीं है। वहीं कपल ने सभी फैंस से दुआ करने की अपील की है।

बताते चलें कि दीपिका कक्कड़ ससुराल सिमर का, अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो, कहां हम कहां तुम जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वो नच बलिए, झलक दिखला जा और बिग बॉस 12 जैसे रियलिटी शोज का हिस्सा रही हैं। दीपिका बिग बॉस 12 की विनर रह चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *