digvesh singh rathi fine and one-game suspension after fight with abhishek sharma breach ipl 2025 code of conduct

Spread the love

BCCI Fine on Digvesh Singh Rathi and Abhishek Sharma: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 61वें मैच में अभिषेक शर्मा और दिग्वेश सिंह राठी के बीच तीखी बहस हो गई. दोनों खिलाड़ी काफी अग्रेशन में थे और अंपायर व अन्य साथी खिलाड़ी उन्हें नहीं रोकते तो बात और भी आगे बढ़ सकती थी. ये लड़ाई तब हुई जब दिग्वेश सिंह ने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद अपने नोटबुक सेलिब्रेशन किया. अब बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को इसकी सजा दी है. दिग्वेश को तो ऐसी सजा दी गई है जो इस सीजन अभी तक किसी भी खिलाड़ी को नहीं दी गई है.

आईपीएल द्वारा जारी स्टेटमेंट में बताया गया कि, “लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर सोमवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.”

यह IPL 2025 में अनुच्छेद 2.5 के तहत दिग्वेश सिंह राठी का तीसरा लेवल 1 अपराध था और इसलिए, उन्होंने 2 डिमेरिट अंक अर्जित किए. इसके अतिरिक्त उन्होंने पहले 3 डिमेरिट अंक अर्जित किए थे. 01 अप्रैल, 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक डिमेरिट अंक और 04 अप्रैल, 2025 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो डिमेरिट अंक.

दिग्वेश सिंह पर लगा 1 मैच का बैन

अब इस सीज़न में उनके खाते में 5 डिमेरिट अंक हो गए हैं इसलिए उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया जाएगा. दिग्वेश अब लखनऊ सुपर जायंट्स के अगले मैच में नहीं खेल सकेंगे. एलएसजी का अगला मैच 22 मई, 2025 को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ है.

अभिषेक शर्मा पर भी लगा जुर्माना

सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा पर भी आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इस सीजन में अनुच्छेद 2.6 के तहत यह अभिषेक का पहला लेवल 1 अपराध था और इसलिए, उन्होंने एक डिमेरिट अंक अर्जित किया है. आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *