सीएम धामी ने किया धराली गांव का निरीक्षण.
Dharali Latest News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसके बाद बताया कि आपदा के बाद दोबारा से धराली गांव के हालातों को कैसे ठीक किया जाएगा. उन्होंने आगे की पूरी प्लानिंग बताई कहा- 10 डीएसपी, 3 एसपी और लगभग 160 पुलिस अधिकारी बचाव अभियान में लगे हुए हैं. भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर भी तैयार हैं. जैसे ही मौसम में सुधार होगा, हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल बचाव कार्यों के लिए किया जाएगा.
कहा- खाने के पैकेट और डॉक्टरों की एक टीम तैयार कर ली गई है. बिजली बहाल करने का काम भी चल रहा है. धराली में अभी मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है. हम लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. हम सभी को सुरक्षित निकालने के प्रयास कर रहे हैं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने धामी, धराली बाजार, हर्षिल एवं आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण करके बताया- भारतीय सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों सहित हमारी सभी एजेंसियां बचाव कार्य कर रही हैं. कल यानि मंगलवार को 130 लोगों को बचाया गया. तलाशी और बचाव अभियान चल रहा है. सड़कें और एक पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण घटनास्थल तक पहुंचना मुश्किल हो गया है. देहरादून में आपदा संचालन केंद्र हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे काम कर रहा. मैं हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. पीएम मोदी ने आज भी बचाव अभियान का विवरण लिया.
#WATCH | Uttarkashi cloudburst incident: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami conducts an aerial survey of the cloudburst and flash flood-affected areas in Uttarkashi’s Dharali. pic.twitter.com/KzaytMHxnf
— ANI (@ANI) August 6, 2025
देहरादून और ऋषिकेश में घायलों के लिए इंतजाम
आपदा को लेकर सीएम धामी ने निर्देश दिया है कि घायलों के लिए देहरादून, ऋषिकेश में ICU बेड आरक्षित किया जाए. प्रभावितों के मानसिक स्वास्थ्य पर फोकस किया जाए और इसके लिए तीन मनोचिकित्सक भी धराली भेजे गए हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यह भी निर्देश दिया है कि रोड कनेक्टिविटी जल्द से जल्द ठीक की जाए. बैली ब्रिज की जरूरत, तो बनाया जाए.
#WATCH | Uttarkashi cloudburst incident: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, “All our agencies, including the Indian Army, ITBP, SDRF, NDRF and locals, are doing the rescue work. 130 people were rescued yesterday. A search and rescue operation is underway. Due to damage to pic.twitter.com/lEqcEZuczu
— ANI (@ANI) August 6, 2025
गंगोत्री हाईवे धराली सैलाब के कारण हुआ बंद
उधर, उत्तरकाशी में गंगोत्री नेशनल हाईवे जगह-जगह लैंडस्लाइड और सैलाब की वजह से बंद हो गया है. कई स्थानों पर सड़कें पूरी तरह बह चुकी हैं. कहीं 100 मीटर तो कहीं 200 मीटर तक रास्ता गायब है. जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा- वर्तमान समय में उत्तरकाशी के सभी तहसील क्षेत्र अंतर्गत हल्की वर्षा हो रही है. यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू है. गंगोत्री राष्ट्रीय राज्य मार्ग नगुण, धरासू, नालू पानी, पापड़ गाड, गंगानानी, सोन गाड आदि स्थानों पर मार्ग बाधित है. BRO के द्वारा मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है. एसडीआरएफ, एनडीआरफ की अतिरिक्त टिम भटवाड़ी में पहुंच चुकी है. धराली जाने वाली टीमों को सेटेलाइट फोन आपदा प्रबन्धन द्वारा दिया जा रहा है.
Leave a Reply
Cancel reply