Demand for giving financial package to Nepa Mill | नेपा मिल को आर्थिक पैकेज देने की मांग: नए श्रमिक संघ ने सांसद-विधायकों से की मुलाकात; जनप्रतिनिधियों ने दिया आश्वासन – Burhanpur (MP) News Darbaritadka

Spread the love

नेपानगर स्थित एशिया की पहली अखबारी कागज मिल नेपा लिमिटेड के लिए आर्थिक पैकेज की मांग एक बार फिर उठी है। कुछ माह पूर्व सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर यह मांग रखी थी।

.

श्रमिक संघ के पदाधिकारी कई बार दिल्ली जाकर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री से भी मिल चुके हैं। अभी तक पैकेज पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। यह पैकेज मिलने से मिल में पूरी क्षमता के साथ उत्पादन शुरू करने में मदद मिल सकती है।

बता दें कि, हाल ही में नेपा मिल श्रमिक संघ के चुनाव हुए थे, इसमें नेपा पैनल विजयी रहा। गुड़ी पड़वा के अवसर पर नए पदाधिकारियों ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, नेपानगर विधायक मंजू दादू और बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस से मुलाकात की। उनसे पैकेज के लिए प्रयास करने की मांग की।

जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि वे मिल के विकास के लिए मिलकर प्रयास करेंगे। इस मौके पर अध्यक्ष प्रवीण चंद्र सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल पटेल, उपाध्यक्ष संपत बाबूलाल, प्रधान सचिव अरूण कुमार फरकले, सचिव गणेश दीक्षित और सह सचिव अनीस मंसूरी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *